21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसी जमा नहीं करने पर वापस ली जायेगी राशि

गांडेय : शौचालय निर्माण में गति लायें और यूसी(उपयोगिता प्रमाण पत्र) जमा करें, अन्यथा आवंटित राशि वापस ले ली जायेगी. उक्त बातें पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कही. वह मंगलवार को गांडेय प्रखंड सभागार में मुखिया, जल सहिया व स्वच्छताग्राहियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि 10 […]

गांडेय : शौचालय निर्माण में गति लायें और यूसी(उपयोगिता प्रमाण पत्र) जमा करें, अन्यथा आवंटित राशि वापस ले ली जायेगी. उक्त बातें पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कही.
वह मंगलवार को गांडेय प्रखंड सभागार में मुखिया, जल सहिया व स्वच्छताग्राहियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि 10 जून को जिला स्तरीय बैठक के पूर्व चिह्नित सभी पंचायतों से कम से कम सौ-सौ शौचालय का यूसी जमा करें. कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में गति लायें अन्यथा शौचालय निर्माण के लिये आवंटित राशि की वसूली की जायेगी. बैठक में कार्यपालक अभियंता ने चिह्नित सभी 10 पंचायतों में बन रहे शौचालय की पंचायतवार समीक्षा की. इस दौरान जहां कुछ मुखिया को कार्य की धीमी गति को ले फटकार लगायी गयी, वहीं बेहतर कार्य करने वाले मुखिया व उनकी टीम की प्रशंसा भी की गयी.
मौके पर बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने कहा कि मुखिया, जल सहिया व स्वच्छताग्राही शौचालय निर्माण को ले आपसी तालमेल बनायें और प्रतिदिन गांवों का भ्रमण कर कार्य में गति लायें. मौके पर उप प्रमुख मो अकबर अंसारी, यूनिसेफ के सुधाकर अग्रवाल, मुखिया प्रो अरुण हाजरा, जुनाब मियां, रुबी देवी, प्रकाश कुमार, नजरुल हक, विकास राम, पवन राय, सुनीता मरांडी समेत कई जल सहिया व स्वच्छताग्राही मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें