Advertisement
देवरी में सशस्त्र बलों की तैनाती, 30 हिरासत में
जिला प्रशासन के प्रयास से स्थिति नियंत्रण में गिरिडीह-देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया हटियाटांड़ में बुधवार को स्थिति नियंत्रण में रही. मंगलवार को एक मवेशी का कटा सिर मिलने से यहां तनाव फैल गया था. आगजनी-पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज और फायरिंग की थी. उसके बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को तेजी […]
जिला प्रशासन के प्रयास से स्थिति नियंत्रण में
गिरिडीह-देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया हटियाटांड़ में बुधवार को स्थिति नियंत्रण में रही. मंगलवार को एक मवेशी का कटा सिर मिलने से यहां तनाव फैल गया था. आगजनी-पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज और फायरिंग की थी. उसके बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को तेजी से काबू में किया.
पुलिस ने इस सिलसिले में 30 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. फिलहाल इलाके के चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान तैनात हैं. मंगलवार की घटना के बाद रात में ही रांची से अतिरिक्त बल बुला लिया गया था.
निर्दोष होंगे रिहा : डीआइजी
डीआइजी भीमसेन टूटी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. जिला बल के अलावा झारखंड जगुआर, रैफ, सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. उपद्रव के मामले में तीस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषी को जेल भेजा जायेगा, वहीं निर्दोष लोगों को मुक्त कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement