Advertisement
मुख्यमंत्री दो जुलाई को गिरिडीह में
गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास दो जुलाई को गिरिडीह आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री श्री दास अमृत योजना अंतर्गत गिरिडीह शहरी जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर बुधवार को डीडीसी किरण कुमारी पासी, एसडीओ नमिता कुमारी, नगर पर्षद के […]
गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास दो जुलाई को गिरिडीह आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री श्री दास अमृत योजना अंतर्गत गिरिडीह शहरी जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर बुधवार को डीडीसी किरण कुमारी पासी, एसडीओ नमिता कुमारी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, डीटीओ योगेंद्र प्रसाद, नप के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय ने हवाई अड्डा, पशुपालन कार्यालय व झंडा मैदान का निरीक्षण किया.
इस बाबत नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अमृत योजना के तहत 61 करोड़ 63 लाख की लागत से बनने वाली गिरिडीह शहरी जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना का टेंडर नगर विकास विभाग ने किया है. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी उक्त योजना का निर्माण कर रही है. इससे शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement