आजसू ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
गिरिडीह कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद आजसू छात्र संघ के पदाधिकारियों के तेवर तल्ख हो चुके हैं. कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद छात्र-छात्राओं को हो रही समस्या को लेकर गुरुवार को ताह कॉम्पलेक्स में संगठन ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव ने बताया कि गिरिडीह कॉलेज में पिछले कई वर्षो से छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है . इंटर की पढ़ाई बंद होने से यहां के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है.
कहा कि कॉलेज की स्थापना के समय से कॉलेज में इंटर की पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अचानक इसे बंद करवा देना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि कॉलेज में पुन: इंटर की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए गिरिडीह के डीसी, शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार, अध्यक्ष झारखंड अधिविध परिषद रांची, कुलपति विभावि हजारीबाग, आयुक्त हजारीबाग, सांसद गिरिडीह, विधायक गिरिडीह व आजसू पार्टी के अध्यक्ष को आवेदन प्रेषित किया गया है. मौके पर मयूर विश्वकर्मा, रॉकी शर्मा, विपुल कमार वर्मा, अमित कुमार यादव, रंधीर प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.