Advertisement
जीएसटी के विरोध में बंद रहीं दुकानें
जीएसटी(गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के विरोध में वस्त्र व्यवसायी आंदोलनरत हैं. उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले पर उनपर बोझ बढ़ेगा तथा उनका कारोबार प्रभावित होगा. गिरिडीह : गिरिडीह जिला वस्त्र व्यवसायी संघ ने गुरुवार को जीएसटी के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं वस्त्र व्यवसायी संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला […]
जीएसटी(गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के विरोध में वस्त्र व्यवसायी आंदोलनरत हैं. उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले पर उनपर बोझ बढ़ेगा तथा उनका कारोबार प्रभावित होगा.
गिरिडीह : गिरिडीह जिला वस्त्र व्यवसायी संघ ने गुरुवार को जीएसटी के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. वहीं वस्त्र व्यवसायी संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया.
वहीं कालीबाड़ी चौक पर धरना भी दिया. इस दौरान गिरिडीह वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनमीत सिंह ने कहा जीएसटी बिल को पास करके सरकार ने वस्त्र व्यवसायियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.जीएसटी लगाने से रेडीमेड कपड़े तो पहले से ही मंहगे हो गये थे, लेकिन वर्तमान में थान कपड़ों पर भी सरकार ने 5 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है, जिससे वस्त्र व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. मौके पर उपाध्यक्ष हरिमोहन केडिया, सचिव राजेश सुराणा, दीपक मोदी, विनित केडिया, राजन गुप्ता, नीलकमल भारतीया, अनिल टिबडेवाल समेत कई व्यवसायी मौजूद थे.
50 लाख का कारोबार हुआ प्रभावित : गिरिडीह वस्त्र व्यवसायी संघ के सचिव राजेश खुराना ने बताया कि गुरुवार को शहरी क्षेत्र में तमाम कपड़े की दुकानें बंद रहीं, जिससे 50 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement