गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के गादीखुर्द स्थित सरकारी विद्यालय में पदस्थापित पारा शिक्षक सीताराम प्रसाद वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. श्री वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं. इलाज निजी नर्सिग होम में चल रहा है. घायल श्री वर्मा ने बताया कि वह गादीखुर्द के रहने वाले है. वर्तमान में सिहोडीह में रहते हैं.
उसी के गांव का रहने वाला सुनील कुमार राणा भी सिहोडीह में रहता है. शुक्रवार की रात को सुनील ने उसे फोन कर अपने पास बुलाया. जब वह नहीं गये तो सुनील मोटरसाइकिल से उसके घर पहुंचा और उसे लेकर बरगंडा आया. यहां पर उसके साथ सुनील तथा बाबूलाल राणा ने मारपीट की. धारदार हथियार से सिर पर वार किया गया. घटना में सिर और गरदन पर गंभीर चोट आयी है.
घायल सीताराम का कहना है कि सुनील के साथ पूर्व में झगड़ा हुआ था, जो बाद में पंचायत के माध्यम से सुलझ गया था. उसी झगड़े के कारण सुनील व उसके परिजनों ने उसकी जान लेने की कोशिश की है. सीताराम का कहना है कि वे लोग उसकी जान ले लेते परंतु वे किसी तरह से भाग कर मकतपुर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें निजी नर्सिग होम में भरती कराया. नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.