बड़गड़(गढ़वा) : लातेहार जिला के बरवाडीह थाना के मेराल गांव निवासी अमर सिंह(55 वर्ष) की हत्या भंडरिया थाना के खुरा गांव में टांगी से काट कर कर दी गयी. भंडरिया थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि मृतक बिहार के औरंगाबाद स्थित गोह प्रखंड में आदेशपाल के रूप में कार्यरत था.
समाचार के अनुसार मृतक होली की छुट्टी में घर आया था. बताया गया कि यहां पास के गांव खुरा के स्वर्गीय बलकू किसान को कर्ज दिया था. वहीं कर्ज वसूलने गया था. आरोप है कि इसी दौरान बलकू का बेटा बिलास, हरिनाथ व हवल किसान ने टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी व शव को एक झाड़ी में छुपा दिया.
मृतक के परिजनों के बयान पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भंडरिया थाने में दर्ज की गयी है. पुलिस ने हवल किसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.