Advertisement
साइंस में वरुण, कॉमर्स में आशा बनी जिला टॉपर
भवनाथपुर : सीबीएसइ बारहवीं में भवनाथपुर डीएवी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. साइंस व कॉमर्स में कुल 31 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें साइंस में 20 में से एक कंपाटमेंट हुआ, जबकि कॉमर्स में नौ परीक्षार्थी थे. साइंस में वरुण कुमार सिंह 91.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉपर रहा, जबकि शशांक कुमार सिंह 91.4 अंक […]
भवनाथपुर : सीबीएसइ बारहवीं में भवनाथपुर डीएवी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. साइंस व कॉमर्स में कुल 31 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें साइंस में 20 में से एक कंपाटमेंट हुआ, जबकि कॉमर्स में नौ परीक्षार्थी थे. साइंस में वरुण कुमार सिंह 91.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉपर रहा, जबकि शशांक कुमार सिंह 91.4 अंक लाकर दूसरे स्थान पर व आर्यन राज 81% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा. वहीं विश्वजीत चतुर्वेदी 78%, चांदनी कुमारी 69.2%,विक्रम सिंह देव 62.8%,निशा कुमारी 68.2%,अंजली कुमारी 66.6%,अभिनव कुमार पांडेय 65.4%,आयुष कुमार तिवारी को 65% अंक प्राप्त हुआ. वहीं कॉमर्स में आशा श्रीवास्तव 86.2% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम रही, वहीं प्रेम कुमार सिंह 83.8% अंक लाकर द्वितीय तथा अनन्या विपाशा 78.8% लाकर तृतीय रही.
उत्सव उमंग को 64%,मो जसिन 63.2%,अंशु पांडेय 63%,राहुल साह 60%,अनंत राज 54.4%,अजीत कुमार को 50% अंक आया. 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक व छात्रों के परिश्रम व लगन का देन है. शत प्रतिशत परिणाम हुआ है. पिछली बार कि अपेक्षा बेहतर परिणाम हुआ है और इसी तरह से शिक्षक व छात्र परिश्रम करते रहे, तो आने वाले दिनों में डीएवी भवनाथपुर का नाम पूरे देश में जाना जायेगा. उन्होंने छात्रों को सफलता पर बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement