Advertisement
शिक्षा के नाम पर खानापूरी बंद करें
डंडई : बुधवार को गढ़वा जिले के अधिकारियों की टीम ने डंडई प्रखंड के विभिन्न गांवों का अलग-अलग औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद सहित सभी वरीय पदाधिकारी सुबह छह बजे से ही जांच में लग गये थे़ दोपहर तक […]
डंडई : बुधवार को गढ़वा जिले के अधिकारियों की टीम ने डंडई प्रखंड के विभिन्न गांवों का अलग-अलग औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद सहित सभी वरीय पदाधिकारी सुबह छह बजे से ही जांच में लग गये थे़ दोपहर तक मनरेगा के कार्य, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान आदि का निरीक्षण किया गया़
उपायुक्त सहित अधिकारियों के अलग-अलग निरीक्षण से हड़कंप देखा गया़ कई आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय जो बंद थे, वे सूचना मिलते ही खोल दिये गये़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने डंडई पहुंच कर सबसे पहले डंडई के किसान उवि का निरीक्षण किया़ जो निर्धारित समय पर बंद पाया गया़
विद्यालय में एक भी शिक्षक पहुंचे हुए नहीं थे़ इसी तरह उपायुक्त ने 10+2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय लवाही की भी जांच की़ यहां 10+2 उच्च विद्यालय की जांच के दौरान प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये़ यहां विद्यालय की छात्रा सुमन कुमारी की मौत पर आयोजित शोकसभा में उपायुक्त ने भी हिस्सा लिया़ उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की़
उपायुक्त ने विद्यार्थियों से बात करते हुए उनकी समस्यायें पूछी़ इस दौरान विद्यार्थियों ने कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए बिजली नहीं रहने की समस्या बतायी तथा विद्यालय परिसर के समतलीकरण करने की मांग की़ उपायुक्त ने दोनों मांगों पर कार्रवाई के लिये बीडीओ को निर्देश दिया़ इसी विद्यालय के बगल में संचालित राजकीय मध्य विद्यालय मे उपायुक्त ने करीब तीन घंटा तक बारी-बारी से कक्षाओं की जांच की.
उन्होंने सभी वर्गों मे जाकर बच्चों की उपस्थिति देखी़ बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर उपायुक्त ने शिक्षकों को फटकार लगायी तथा बच्चों को सही से शिक्षा देने के निर्देश दिये़ इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों से कई सवाल किये़ जिसका जवाब बच्चे नहीं दे पाये़ उपायुक्त ने शिक्षकों पर नाराज होते हुए कहा कि शिक्षा के नाम पर खानापूरी बंद करें और ऐसी शिक्षा दें कि बच्चे आगे चलकर भविष्य बना सकें.
मुख्य रूप से उन्होंने प्रधानाध्यापक सुरेश राम को इसके लिये दोषी मानते हुए कहा कि यदि दो महीने के अंदर विद्यार्थियों में सुधार नहीं हुआ तो वे पुन: जांच करेंगी और कार्रवाई करेंगी़ उपायुक्त ने विद्यालय के कमजोर विद्यार्थियों के लिए गरमी छुट्टी में दो घंटे का विशेष कक्षा चलाने का निर्देश दिया़
इसके बाद उपायुक्त मध्य विद्यालय डंडई का निरीक्षण किया और वहां अव्यस्था को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फूलेंद्र राम को जमकर फटकार लगायी तथा निलंबित करने की चेतावनी दी़ विद्यालय के शौचालय में गंदगी पड़ी हुयी थी़इसी तरह उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने जरही में जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया़
निरीक्षण के दौरान हरिजन टोला जरही स्थित रामचंद्र राम जविप्र की दुकान बंद पायी गयी़ जबकि जरही में आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पूर्व सूचना मिलने पर आनन-फानन में उसे खोला गया तथा अगल-बगल से 10 बच्चों को जुटाकर पढ़ाई शुरू की गयी़ वहां आग जलाकर सहायिका रीना देवी द्वारा बच्चों का भोजन बनाने की व्यवस्था शुरू की गयी थी, लेकिन भोजन बनाने की सामग्री नहीं थी़ इस पर उप विकास आयुक्त ने सेविका ललिता देवी व सहायिका के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे आंगनबाड़ी चलाने का स्वांग रच रहे हैं.
उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी़ इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने 14वें वित्त की राशि से किये गये कार्य, मनरेगा के कार्य आदि की जांच की़ डंडई पंचायत की विभिन्न योजनाओं की जांच अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, रारो पंचायत की योजनाओं की जांच डीआरडीए निदेशक विरेंद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी तथा एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता मुजीव अंसारी ने योजनाओं की जांच की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement