27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का मतलब सिर्फ अध्ययन करना नहीं होता

आरके पब्लिक स्कूल की 23वीं वर्षगांठ मनी गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव शनिवार की शाम मनाया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा […]

आरके पब्लिक स्कूल की 23वीं वर्षगांठ मनी

गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव शनिवार की शाम मनाया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने इस स्कूल के बारे में काफी सुन रखा था आज पहली बार वे यहां आये तो विद्यालय के बच्चों द्वारा सभी क्षेत्रो में बेहतर प्रदर्शन से अवगत हुआ. आरके पब्लिक स्कूल के 38 विद्यार्थियों ने पिछले साल 10 सीजीपीए अंक लाकर पूरे पलामू प्रमंडल में पहला स्थान प्राप्त किया, यह गढ़वा जिले के लिए गौरव की बात है.

श्री श्रीवास्ताव ने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ अध्ययन करना नहीं है, बल्कि शिक्षा के माध्यम से शारीरिक क्षमता का विकास खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन एवं सामाजिक सरोकार के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी इसमें शामिल है. यह दायित्व आरके पब्लिक स्कूल बखूबी निभा रहा है,वे बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं. नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहा है, यह गढ़वा के लिए गौरव की बात है.उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि विद्यालय अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है तथा विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों को नई पद्धति के

तहत शिक्षा दिया जाना काफी सराहनीय कार्य है.

विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि स्कूल का काम शिक्षा देना है और विद्यालय की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई थी कि गढ़वा जिले की लचर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये और उन्हें इस बात की खुशी है कि बीते वर्षों में विद्यालय ने अपने उद्देश्यों की पूर्ति काफी सफलतापूर्वक है. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन संकल्पित है.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक साल में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका बर्मन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य शालीग्राम पांडेय ने किया. इस अवसर पर अवधेश कुशवाहा, कैलाश कश्यप, अशोक विश्वकर्मा,नंद कुमार गुप्ता, चंद्रभूषण सिन्हा, सुशील कुमार केसरी, यशवंत मिश्रा, संजय सिंह, डॉ आलोक तिवारी, बिजलानी सेन गुप्ता, संजय सोनी, विजय सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें