Advertisement
झारखंड छात्र मोरचा ने सीएम का पुतला दहन किया
गढ़वा: झारखंड छात्र मोरचा के नेतृत्व में गढ़वा जिला स्थित विभिन्न बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की शव यात्रा निकाली़ शव यात्रा के पश्चात रंका मोड़ पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया़ छात्र मोरचा के जिला प्रवक्ता धीरज कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड सरकार फालतू योजनाओं में पैसा खर्चकर रही […]
गढ़वा: झारखंड छात्र मोरचा के नेतृत्व में गढ़वा जिला स्थित विभिन्न बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की शव यात्रा निकाली़ शव यात्रा के पश्चात रंका मोड़ पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया़
छात्र मोरचा के जिला प्रवक्ता धीरज कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड सरकार फालतू योजनाओं में पैसा खर्चकर रही है, जबकि शिक्षा का बजट घटाया जा रहा है़ छात्रवृत्ति कम होने से गरीब विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित रह जायेंगे़ उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति कम होने से छात्रों का भविष्य खराब हो जायेगा़ विद्यार्थी जिस उम्मीद के साथ बीएड कॉलेज में नाम लिखवाकर अध्ययन कर रहे हैं, वह बीच में छूटने के कगार पर पहुंच गया है़
सरकार को अविलंब बजट बढ़ाकर छात्रवृत्ति पूर्व की तरह ही यथावत रखनी चाहिए. इस अवसर पर सौरभ कुमार ने कहा कि सरकार गरीब विरोधी है तथा विद्यार्थियों के भविष्य से खेल रही है़ इसके लिये वे किसी भी हद तक आंदोलन करने को तैयार हैं. इस अवसर पर इंदिरा सिंह बीएड कॉलेज, आरकेवीएस बीएड कॉलेज, तेतरी चंद्रवंशी बीएड कॉलेज, लातदाग बीएड कॉलेज, डेंटल बीएड कॉलेज, गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज आदि के विद्यार्थी शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement