गढ़वाः गढ़वा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा के समक्ष शुक्रवार को दो माओवादियों ने सरेंडर कर दिया. इनमें संगठन के पीएलजीए का डिप्टी कमांडर मुन्ना कोरवा और माओवादी मंगरू उर्फ सत्येंद्र कोरवा शामिल हैं.
दोनों भंडरिया थाना क्षेत्र के खीराखांड़ गांव के निवासी हैं. श्री झा ने बताया : दोनों जुलाई 2013 से घर आये हुए थे. तभी से आत्मसमर्पण करने की तैयारी में थे. आगे और भी नक्सली समर्पण करेंगे. ऐसे नक्सलियों के अभिभावकों से पुलिस लगातार संपर्क में है.
एसपी ने बताया : इन नक्सलियों को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जायेगा. साथ ही इनके परिवारों को हरसंभव सुरक्षा भी प्रदान की जायेगी. सरेंडर करनेवाले दोनों नक्सली 2011 में भंडरिया थाना प्रभारी राजबली चौधरी सहित 12 जवानों को मारने में शामिल थे. लातेहार के कुमनडीह पुलिस मुठभेड़, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़, कटिया में पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल थे.