गढ़वा : लोकसभा चुनाव में मतदानकर्मियों की कमी को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग से पारा शिक्षकों को लगाने की अनुमति मांगी है. विदित हो कि जिले में लगभग पांच हजार मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी, लेकिन सरकारी कर्मियों की संख्या इससे काफी कम है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने राज्य निर्वाचन आयोग को गुरुवार को बीडीओ कांफ्रेंसिंग के जरिये जानकारी दी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग भी उपस्थित थीं. मीडिया कोषांग प्रभारी डीएन सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से निर्वाचन आयोग ने आवश्यकता के अनुरूप गृहरक्षक उपलब्ध कराने का प्रतिवेदन भेजा है. उन्होंने कहा कि अवैध हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ जब्त होने पर प्रतिदिन आयोग को सूचित किया जायेगा.
इसके अलावे राजनीतिक दलों को खाता खोलने तथा नगद राशि लेकर घुमनेवालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड को गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है.