21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती का होगा डिप्लोमा कोर्स

इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में एसएसजेएस नामधारी कॉलेज व गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज विजेता बने गढ़वा : नीलांबर-पीतांबर विवि के तत्वावधान में स्थानीय एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय व महिला वर्ग में गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय गढ़वा विजेता बने़ वहीं पुरुष वर्ग […]

इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में एसएसजेएस नामधारी कॉलेज व गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज विजेता बने
गढ़वा : नीलांबर-पीतांबर विवि के तत्वावधान में स्थानीय एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय व महिला वर्ग में गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय गढ़वा विजेता बने़ वहीं पुरुष वर्ग में एसपीडी कॉलेज गढ़वा व महिला वर्ग में रामचंद्र चंद्रवंशी फिजिकल एजुकेशन उप विजेता बने़ बुधवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ़ इस प्रतियोगिता में नीलांबर-पीतांबर विवि के छह महाविद्यालय से 34 पुरुष एवं 16 महिला पहलवानों ने विभिन्न भार वर्ग में हिस्सा लिया़ फाइनल प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति डॉ एएन ओझा व विशिष्ठ अतिथि गढ़वा सीओ सह खेल पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने संयुक्त रूप से हनुमानजी की तसवीर के समक्ष पूजा कर की़
समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति डॉ ओझा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शुरुआत में उन्हें नहीं लग रहा था कि इतना अच्छा आयोजन हो पायेगा, लेकिन आयोजन के सफलता को देखकर वे आश्चर्य चकित है़ं इस आयोजन को देख कर उन्हें महसूस हुआ कि अब यहां चांसलर ट्रॉफी भी हो सकता है़ कुश्ती प्रतियोगिता से प्रभावित कुलपति ने कहा कि गढ़वा में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जायेगी़ इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति के संयोजक प्रो मनोज पाठक को पहल करने का दायित्व दिया़ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बैजनाथ कामती ने कहा कि प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन आयोजकों की मेहनत का परिणाम है़ उन्होंने कहा कि कुश्ती के क्षेत्र गढ़वा राज्य ही नहीं, बल्कि देश का भी प्रतिनिधित्व कर चुका है़ यहां के खिलाड़ियों में काफी लगन है़ इसके पूर्व प्रभारी प्राचार्य भगवत राम यादव ने सभी का स्वागत किया़
समारोह में अतिथियों के कर कमलों सभी विजेता व उप विजेता को शिल्ड व प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ साथ ही आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर व शॉल ओढ़ा कर किया गया़ धन्यवाद ज्ञापन प्रो मनोज पाठक ने किया़ आयोजन को सफल बनाने में जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, प्रो उमेश सहाय, ललन पहलवान, उपासना विश्वकर्मा, किशोर कुणाल, अमित कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी़ इस मौके पर विवि के प्रोक्टर डॉ बसंत गुप्ता, मानविकी संकाय के डीन डॉ फैयाज अहमद, डॉ वीरेंद्र कुमार यादव, विनय कुमार चौबे, विकास स्वदेशी, अविनाश पासवान, प्रो मुखलाल सिंह, प्रो अरविंद केसरी, डॉ अश्वनी राय, प्रो सत्यदेव पांडेय, डॉ संतकिशोर प्रसाद, डॉ उदय मेहता, डॉ आरबी आजाद, डॉ पुरूषोत्तम त्रिपाठी, प्रो जगदीश्वर पांडेय, सुशील सिंह, सुशील तिवारी, परमजीत सिंह, अवधकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें