27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाएं मिलें तो रूक सकता है उग्रवाद

बेतला : झारखंड सहित पूरे देश से माओवादियों का सफाया शीघ्र कर दिया जायेगा. कहीं भी माओवादियों का नामोनिशान नहीं होगा. विशेष रणनीति के तहत पुलिस इस दिशा में कार्य करने में जुट गयी है. इसके परिणाम जल्द ही दिखने लगेगा. यह बातें सीआपीएफ के डीजी सुदीप लखटकिया ने बेतला दौरा के क्रम में कही. […]

बेतला : झारखंड सहित पूरे देश से माओवादियों का सफाया शीघ्र कर दिया जायेगा. कहीं भी माओवादियों का नामोनिशान नहीं होगा. विशेष रणनीति के तहत पुलिस इस दिशा में कार्य करने में जुट गयी है. इसके परिणाम जल्द ही दिखने लगेगा. यह बातें सीआपीएफ के डीजी सुदीप लखटकिया ने बेतला दौरा के क्रम में कही. डीजी श्री लखटकिया मंगलवार की शाम बेतला पहुंचे थे. इसके पहले उन्होंने झारखंड के मंडल व छत्तीसगढ़ के शाहबाग का दौरा किया. उन्होंने बूढ़ा पहाड़ सहित अन्य नक्सल क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया. इसके बाद श्री लखटकिया ने झारखंड व छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ बेतला में बैठक की. उन्होंने माओवादियों सहित अन्य नक्सली संगठनों के सफाये पर आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने भौगोलिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और पुलिस को आने वाली अड़चनों पर विमर्श किया. पत्रकारों को बताया कि झारखंड से माओवादियों को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इस अभियान का कोई नाम नहीं दिया गया है. लेकिन अब तक माओवादियों को खत्म करने के लिए जो अभियान चलाया गया है, उनमें यह सबसे बड़ा अभियान है. कहा कि जो लोग भटक गये है वे लोग मुख्य धारा से जुड़े. माओवादी हिंसा के रास्ते पर है और लोकतंत्र में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार की भी सहयोग ली जा रही है. झारखंड व छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार इस दिशा में सहयोग कर रही है.
उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों की भौगोलिक स्थिति कुछ इस तरह है कि कभी कभार पुलिस को माओवादियों का शिकार होना पड़ा है. लेकिन पुलिस माओवादियों के इस कायरतापूर्ण कार्य से निराश नहीं है. बल्कि उससे सबक लेकर पुलिस इस बड़े अभियान को सफल बनाने में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि यदि इलाके का समुचित विकास हो, उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिले इस पर कार्य हो तो निश्चित रूप से बढ़ते उग्रवाद पर रोक लग सकती है. इस बैठक में एडीजी कुलदीप सिंह, आरके मल्लिक, आईजी सदानंद दत्ते, संजय लाटकर, आरके धान, सुनील थोमर, डीआईजी, लातेहार एसपी धनंजय प्रसाद, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें