Advertisement
दहेज के विरुद्ध आंदोलन में उलेमा की भूमिका जरूरी
दहेज प्रथा के विरुद्ध अंजुमन शाने वतन के बैनर तले बैठक का आयोजन गढ़वा : शहर के रंका मोड़ स्थित होटल ठाकुर महल में अंजुमन शाने वतन ने गढ़वा ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों से आये उलमा-ए-केराम की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मौलाना अब्दुल क्यूम ने किया़ बैठक को संबोधित करते हुए अंजुमन शाने वतन के […]
दहेज प्रथा के विरुद्ध अंजुमन शाने वतन के बैनर तले बैठक का आयोजन
गढ़वा : शहर के रंका मोड़ स्थित होटल ठाकुर महल में अंजुमन शाने वतन ने गढ़वा ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों से आये उलमा-ए-केराम की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मौलाना अब्दुल क्यूम ने किया़
बैठक को संबोधित करते हुए अंजुमन शाने वतन के केंद्रीय अध्य्क्ष हाफिज तबीब आलम ने कहा कि पूरे गढ़वा ज़िले में व्यापक तरीके से दहेज़ प्रथा के विरुद्ध आंदोलन को और धारदार बनाने की जरूरत है़ इस तहरीक में उलमा-ए-केराम की भागीदारी जरूरी है. किसी भी मिशन में बुनियादी तौर पर जब तक उलमा-ए-केराम का दखल नहीं होगा, उस वक्त तक मंजिल पाना नामुमकिन है़ उन्होंने उलमा-ए-केराम से आह्वान किया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में दहेज़ कुप्रथा के विरुद्ध महा-अभियान को और धारदार बनाने की जरूरत है़
गांव स्तर की सामाजिक कमेटियों के सहयोग से इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने की जरूरत है़ आइएमए के ज़िला अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि अंजुमन शाने वतन ने जो अभियान चलाया है, वो काबिले तारीफ है़ बैठक को संबोधित करते हुए सामूहिक रूप से मौलाना अब्दुल क्यूम नेज़मी , मौलाना सफीउज़ ज़मा, मौलाना यासीन अख्तर ,हाफिज युसूफ, हाफिज नसीरुद्दीन, मौलाना ज़ाफ़र, करी इफ़्तेख़ार, करी आशिक, मौलाना मुर्शीद ने कहा कि गांव-गांव में दहेज़ विरोधी अभियान कमेटी बना कर हर गांव के सदर सेक्रेटरी और इमाम से समर्थन प्राप्त करके इस अभियान को ज़िले के कोने-कोने तक पहुंचाने की जरूरत है़
बैठक में मुख्य रूप से मौलाना अमीरुद्दीन ,हाफिज जसीम , हाफिज जाकिर, हाफिज असगर, मौलाना सज्जाद, सहित सैकड़ों उलमा-ए-केराम उपस्थित थे़ कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ,केंद्रीय सचिव हाफिज मंसूर आलम ने सराहनीय भूमिका निभायी़ कार्यक्रम का संचालन मौलाना संजर ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement