गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि वे बेंच-डेस्क, पोशाक, मध्याह्न भोजन आदि संचालन से संबंधित गड़बड़ियों के लिये सीधे जिम्मेवार होंगे़ इसमें शिक्षकों की कोई जवाबदेही नहीं है़ उन्होंने कहा कि बेंच-डेस्क, पोशाक आदि की गुणवत्ता खराब रहने पर या मध्याह्न भोजन बंद रहने व उसकी गुणवत्ता सही नहीं रहने पर समिति के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
उन्होंने कहा है कि घटिया सामनों की आपूर्ति करने के लिये क्रय समिति के लोग भी जिम्मेवार माने जायेंगे़ इसलिये सरकार की ओर से जो भी राशि उपलब्ध करायी जाती है, उसका उपयोग करते समय गुणवत्ता व नियमों का पूरी तरह से पालन प्रबंध समिति के लोग करें.