Advertisement
सीएनटी नीति जनभावनाओं के विपरीत : आजसू
आजसू ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गढ़वा : आजसू के जिला कमेटी की ओर से समाहरणालय पर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़ 18 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस उपवास कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को लेकर […]
आजसू ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया
गढ़वा : आजसू के जिला कमेटी की ओर से समाहरणालय पर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़ 18 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस उपवास कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड एवं केंद्र सरकार की आलोचना की गयी़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय सचिव गुप्तेश्वर ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार ने स्थानीय नीति के नाम पर व सीएनटी एक्ट के नाम पर यहां की जनभावनाओं के विपरीत काम किया है़
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति में जिन 11 जिलों को बाहर रखा गया है, वहां के युवक नौकरियों का लाभ नहीं ले पायेंगे़ पूरी तरह से इन नौकरियों में बाहरी लोग हावी हो जायेंगे़ उन्होंने सीएनटी एक्ट से छेड़छाड़ को गलत बताते हुए कहा कि इससे आदिवासी व मूलवासी सहित अन्य लोगों का पूंजीपति घराने शोषण करेंगे़ कार्यक्रम में जिला सचिव इश्तेयाक रजा, रामाशंकर ब्रेजियर, अजय कुमार सिंह, चंपा देवी, राजकुमार यादव, विनोद यादव, अनिता देवी, दुलारी कुंवर, संगीता देवी, रंजीत मेहता, मनोज कुमार मेहता, मुकेश कुमार, महेंद्र बिंद आदि उपस्थित थे़ उपवास कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को 18 सूत्री मांगपत्र प्रेषित किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement