23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव में सभी की सहभागिता आवश्यक : उपायुक्त

नगरऊंटारी : 26–27 मार्च को होने वाले श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर डीआइजी विपुल शुक्ला ने अनुमंडल कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासनिक अधिकारियों, ट्रस्टी तथा स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में डीआइजी ने महोत्सव की सफलता के लिए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. […]

नगरऊंटारी : 26–27 मार्च को होने वाले श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर डीआइजी विपुल शुक्ला ने अनुमंडल कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासनिक अधिकारियों, ट्रस्टी तथा स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में डीआइजी ने महोत्सव की सफलता के लिए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया.
उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने एसडीओ को स्वयंसेवी सगठनों के सदस्य, जो व्यवस्था कार्य में लगाये जायेंगे. उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि समारोह में शामिल होने के लिए पहचान पत्र बनाया जा सके. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत पोल का रंग रोगन कराने का निर्देश दिया. मुख्य समारोह स्थल पर बने गड्ढों को शीघ्र भरने का निर्देश भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. बीडीओ को बंशीधर मंदिर जाने के चार मार्ग में लाइट लगाने का भी निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बीडीओ को बंशीधर जाने वाले मार्ग के किनारे नालियों को पटियों से ढकने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि निर्माण कराये जा रहे पीसीसी सड़क के अभिलेख में दस प्रतिशत राशि बढ़ा दें. महिलाओं को बैठने के लिए चार सौ कुर्सियां उपलब्ध कराने का निर्देश इवेंट मैनेजर को दिया. विभिन्न राजनीतिक दल के महत्वपूर्ण लोगों के लिए पास निर्गत किये जाने को लेकर सूची मांगी है.
मुख्य समारोह स्थल पर पानी का छिड़काव कर रोलर चलाने का भी निर्देश दिया. इवेंंट मनैजर को मानक के अनुसार मंच तैयार करने को कहा, ताकि असुविधा न हो. पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने डायवर्सन से मुख्य समारोह स्थल तक मुख्यमंत्री के वाहन को लाने के लिए अलग सड़क बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार, अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, जिला योजना पदाधिकारी अरुण दिवेद्वी, एसडीओ राजेश कुमार साह, एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह, बीडीओ मुरली प्रसाद यादव, सीओ वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एनएच 75 के कार्यपालक अभियंता,भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, इवेंट मैनेजर सौरभ कुमार सिंह, मंदिर के ट्रस्टी अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, स्मिता आनंद, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, बीस सूत्री के ओम प्रकाश गुप्ता, मुकेश चौबे, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल, सहित जिला के अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें