Advertisement
हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए हुआ है विहिप का गठन
रंका. स्थानीय खरवार छात्रावास में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन परिषद् के पलामू विभाग मंत्री डीपी सिंह, जिला मंत्री फूलचंद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष श्यामानंद पांडेय ने किया़ इस अवसर पर विहिप के पलामू विभाग के मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में रहनेवाले सभी हिंदू हैं. यहां के […]
रंका. स्थानीय खरवार छात्रावास में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन परिषद् के पलामू विभाग मंत्री डीपी सिंह, जिला मंत्री फूलचंद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष श्यामानंद पांडेय ने किया़ इस अवसर पर विहिप के पलामू विभाग के मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में रहनेवाले सभी हिंदू हैं. यहां के लोग भारतभूमि को मातृशक्ति के रूप में पूजते हैं. यहाँ के उपजे हुए अन्न को खाकर बड़े हुए हैं.
इसलिए यहाँ के रहने वाले सभी हिंदू हैं. उन्होंने कहा इसी हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् का गठन वर्ष 1964 में किया गया. इससे पहले हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे थे. उन्होंने कहा कि जब देश में मुसलमान आये, तो हिंदुओं पर अत्याचार करने लगे. जिला मंत्री श्री विश्वकर्मा ने गो रक्षा पर विशेष ध्यान लोगों को देने की बात कही. जिलाध्यक्ष श्यामानंद पांडेय ने परिषद् कोमजबूत करने पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि सुनील माली ने किया. इस मौके पर जिपसदस्य उमा देवी, शिवशंकर सोनी, सच्चिदानंद पांडेय, जनेश्वर तिवारी, उत्तम पांडेय, संजय सोनी, मनोज कुमार रवि, रवींद्र यादव, ओमप्रकाश चौरसिया, दुखन साव, राजेश मद्देशिया, चंद्रकिशोर सिंह, जितेंद्र दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement