19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल योजना : 42.39 करोड़ स्वीकृत

मंझिआव : नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कार्यालय कक्ष में पत्रकार सम्मलेन आयोजित कर नगर विकास विभाग के मंत्री को पेयजल योजना हेतु कैबिनेट में 42.39करोड़ की राशि स्वीकृत करा कर होली का तोहफा देने पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने चुनाव के पूर्व यहां के लोगों से जो जो […]

मंझिआव : नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कार्यालय कक्ष में पत्रकार सम्मलेन आयोजित कर नगर विकास विभाग के मंत्री को पेयजल योजना हेतु कैबिनेट में 42.39करोड़ की राशि स्वीकृत करा कर होली का तोहफा देने पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने चुनाव के पूर्व यहां के लोगों से जो जो वायदे किये थे, वह अब धीरे धीरे पूरी हो रही है.
चुनाव के समय सभी लोगों को आवास और पानी टंकी बनाकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. इन्होंने कहा कि मंझिआव कोयल नदी के तट पर बसा होने के बाद भी पानी का लेयर काफी नीचे है, जिसके कारण यहां के लोगों को खास कर बाजार क्षेत्र में गर्मी आते ही पानी के लिए मारा मारी होने लगती है तथा आधे से अधिक चापानल सूख जाते हैं.
इस कमी को देखते हुए चुनाव जीतने के बाद ही नगर विकास विभाग से पानी टंकी से पेयजल मुहैया कराने के संबंध में लिखित पत्राचार किया गया था और जब विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो उन्होंने यहां की इस समस्या को कई कई बार लिख कर कार्यालय से भेजवायी, जिसके परिणाम स्वरूप आज मंझिआव को पेयजल के लिए उक्त राशि स्वीकृत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें