27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी चार्ज का विरोध, पलामू पुलिस का पुतला फूंका

गढ़वा : मेदिनीनगर में गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पलामू पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया़ इससे अफरा-तफरी मच गयी़ इस घटना में परिषद के विवि छात्र संघ अध्यक्ष राजीव पांडेय, सचिव धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, गढ़वा जिला संयोजक बाबूलाल, प्रिंस पांडेय, अनिमेश चौबे, […]

गढ़वा : मेदिनीनगर में गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पलामू पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया़ इससे अफरा-तफरी मच गयी़ इस घटना में परिषद के विवि छात्र संघ अध्यक्ष राजीव पांडेय, सचिव धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, गढ़वा जिला संयोजक बाबूलाल, प्रिंस पांडेय, अनिमेश चौबे, अभिषेक मालवा, श्वेतांक गर्ग सहित कई छात्र घायल हो गये हैं. सभी को इलाज के लिए तत्काल वहां पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां विवि छात्र संघ अध्यक्ष राजीव पांडेय की स्थिति गंभीर बनी हुई है़
विदित हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास यहां मेडिकल कॉलेज शिलान्यास में पहुंचे थे़, जहां जिले के उपायुक्त छात्र प्रतिनिधि मंडल को ले गये़ इसके बाद छात्र नेताओं को घेरकर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी़ परिषद द्वारा मुख्यमंत्री को पलामू जिले के पांकी प्रखंड के तैया गांव में एक विशेष समुदाय द्वारा दलित छात्रों की पिटाई के संबंध में जांच की मांग, नीलांबर पीतांबर विवि भवन बनानो व वनांचल डेंटल कॉलेज की बीडीएस की छात्रा सोनाली हत्याकांड के दोषियों के अविलंब गिरफ्तारी के संबंध में मांग करने के लिए पहुंचे थे़ इसके विरोध में अभाविप द्वारा देर शाम रंका मोड़ पर पलामू पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया़
साथ ही शुक्रवार को झारखंड बंद का भी आह्वान किया गया है़
छात्रों पर लाठीचार्ज की : झारखंड नव निर्माण मोर्चा केक केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने गुरूवार को मेदनीनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है़ उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि लोकतंत्र में अपनी मांगो को लेकर आंदोलन करना गलत नहीं है, ऐसे में छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना मुख्यमंत्री के तानाशाही रवैये को दर्शाता है़ श्री सिंह ने कहा है कि नौजवानो की ताकत का अंदाजा शायद सीएम साहब को नहीं है, नौजवान एकजुट हो गये, तो सरकार की कुर्सी हिल जायेगी़ उन्होंने कहा है कि सरकार ने निहत्थे छात्रों पर लाठी चार्ज करा कर आग में घी डालने का काम किया है और आनेवाले समय में नौजवान इसका करारा जवाब देंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें