22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नसंमो के तीसरी बार केंद्रीय अध्यक्ष बने भानु

अध्यक्ष चुने जाने के बाद केंद्रीय पदाधिकारियों पर निकाली भड़ास केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी के आरोप के बाद चार जनवरी को दे दिया था अध्यक्ष पद से मौखिक इस्तीफा भवनाथपुर : नवजवान संघर्ष मोर्चा के रविवार को टाउनशिप स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित तीसरे अधिवेशन में भानु प्रताप शाही को केंद्रीय अध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति […]

अध्यक्ष चुने जाने के बाद केंद्रीय पदाधिकारियों पर निकाली भड़ास
केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी के आरोप के बाद चार जनवरी को दे दिया था अध्यक्ष पद से मौखिक इस्तीफा
भवनाथपुर : नवजवान संघर्ष मोर्चा के रविवार को टाउनशिप स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित तीसरे अधिवेशन में भानु प्रताप शाही को केंद्रीय अध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से चुन लिया गया. केंद्रीय अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद मोर्चा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इसके पूर्व अधिवेशन की शुरुआत महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष कबूतरी देवी ने किया.
अधिवेशन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कमेटी के अधिकारियों पर भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये लोग सिर्फ ठेकेदारी करते है और नीचले स्तर के कार्यर्कताओं के मान सम्मान का ख्याल नहीं करते हैं. इस मौके पर तीसरे बार अध्यक्ष बनने के बाद विधायक भानु प्रताप शाही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी के सदस्यों पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी के लोग यदि खंजर मारना है, तो पीछे से नहीं, बल्कि आगे से मारें. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग सिर्फ ठेकेदारी के लिए संगठन में हैं. पहले जिम्मेवारी समझते थे, लेकिन आज व्यवस्था पूरी तरह टूट गयी है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी के लोग ठेकेदारी करने के लिए उनपर दबाव बनाते हैं. जब उन्हें ठेका नहीं मिलता है, तो उनपर अगड़ा-पिछड़ा होने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी उनके बड़े नेता हैं, सब ठेकेदारी कर रहे हैं और वे नीचले स्तर के कार्यकर्ताओं को मुंशी भी नहीं रखते हैं. उनका दिल, दिमाग ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 2009 का चुनाव ऐसे ही ठेकेदारी करनेवाले नेताओं के कारण हारे हैं.
यद्यपि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया. श्री शाही ने कहा कि संगठन को पलामू प्रमंडल की सभी नौ सीटों पर विस्तार करने की जरूरत है.
चार जनवरी को भानु ने की थी इस्तीफे की घोषणा : नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष विधायक श्री शाही ने पिछले चार जनवरी को नगरऊंटारी में आयोजित सम्मेलन में मौखिक रूप से अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके पूर्व मोर्चा के केंद्रीय नेता भगत दयानंद यादव, जयप्रकाश यादव, उमेश वियार द्वारा श्री शाही को अध्यक्ष रहने से कार्यकर्ताओं में असंतोष रहने की बात कही थी.
इसके बाद से यहां उहापोह की स्थिति बनी थी कि मोर्चा का अगला अध्यक्ष कौन होगा. लेकिन रविवार को उन नेताओं द्वारा लगाये गये आरोप को अधिवेशन में शामिल नेता व कार्यकर्ताओं ने सिरे से खारिज करते हुए भानु को ही अध्यक्ष मानने पर अड़ गये. अंततः श्री शाही को पुन: अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया.
इसके पूर्व शनिवार की शाम में केंद्रीय कमेटी के राजीव रंजन तिवारी, मनोज पहाड़िया व अनिल चौबे ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अध्यक्ष पद चुने जाने के बाद भानु ने केंद्रीय कमेटी को भंग करते हुए 28 फरवरी को संगठन का होनेवाला स्थापना दिवस टाउनशिप में ही मनाने की घोषणा की और कहा कि प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस टाउनशिप में ही मनाया जायेगा.
कार्यक्रम में राजीव रंजन तिवारी, अनिल चौबे,मनोज पहाड़िया,दयानंद सोनी, भगत दयानंद यादव, विभुति चौबे, कृपाल सिंह, बबलू पटवा,प्रेम प्रकाश रमण,अरुण गुप्ता, पंकज सिंह, ललु ठाकुर, सुनील सिंह, वृजविहारी सिंह, दिनेश सिंह, लवली आनंद, बैजु गुप्ता सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें