21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रखंड के मुखियाओं से 696221 लाख रुपये की रिकवरी का आदेश

उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने जांच में मामला सही पाया. गढ़वा : पविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने मनरेगा से होनेवाले डोभा निर्माण में फरजी निकासी को लेकर कार्रवाई की है़ डीडीसी ने तीन मुखिया सहित संबंधित बीपीओ, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर व पंचायत सेवक से कुल 696221 रुपये वसूली करने का आदेश दिया है़ […]

उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने जांच में मामला सही पाया.
गढ़वा : पविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने मनरेगा से होनेवाले डोभा निर्माण में फरजी निकासी को लेकर कार्रवाई की है़ डीडीसी ने तीन मुखिया सहित संबंधित बीपीओ, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर व पंचायत सेवक से कुल 696221 रुपये वसूली करने का आदेश दिया है़
साथ ही एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है़
ग्रामीणों की ओर से मिली शिकायत के बाद उपविकास आयुक्त नेविभिन्नअधिकारियों से इसकी जांच करायी़ साथ ही मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने भी मामले की जांच में आरोप को सत्य पाया है़ इसके पश्चात कार्रवाई करते हुए जिले के खरौंधी प्रखंड के अरंगी पंचायत के मुखिया से 266403, बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी के मुखिया से डोभा की दो योजनाओं में क्रमश: 77154 व 169966 रुपये तथा गढ़वा प्रखंड के रंका बौलिया पंचायत के मुखिया से 182698 रुपये की वसूली के निर्देश दिये गये है़ं एक सप्ताह में राशि जमा नहीं करने पर मुखिया का वित्तीय पावर सीज करने की चेतावनी भी दी गयी है़ जबकि बीपीओ, रोजगार सेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर का अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गयी है़
क्या है मामला
खरौंधी प्रखंड के अरंगी पंचायत में मनरेगा के तहत डोभा निर्माण किया जाना था़ लेकिन इस निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी है़ प्रावधान के अनुसार डोभा का निर्माण कार्य नहीं किया गया था़ ग्रामीणों की शिकायत के पश्चात डीडीसी ने इसकी जांच करायी़
जांच में अनियमितता का मामला सत्य पाया गया़ इसके आलोक में मुखिया शिवकुमार यादव सहित पंचायत सेवक, कनीय अभियंता एवं रोजगार सेवक से 266403 रूपये वसूली करने के निर्देश बीडीओ खरौंधी को दिये गये है़ं इसी तरह बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के नावाडीह गांव में विनोद यादव के खेत में डोभा निर्माण में बरती गयी अनियमितता की जांच में 77154 रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला सामने आया़ इस मामले की जांच लोकपाल मुरारी झा ने की थी़ श्री झा की अनुशंसा के आलोक में डीडीसी ने मुखिया संजय यादव सहित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनिय अभियंतप्वएवं कंप्यूटर ऑपरेटर से 77154 रुपये वसूली करने के निर्देश दिये है़
साथ ही मनरेगा की धारा 25 के तहत पंचायत सचिव, बीपीओ, रोजागर सेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर पर एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है़ इसके अलावा जतरो बंजारी पंचायत में ही डोभा निर्माण में बरती गयी एक अन्य अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए मुखिया, पंचायत सेवक, तात्कालीन बीपीओ, कनीय अभियंता व रोजगार सेवक से 169966 रुपये वसूल करने के निर्देश दिये गये है़ं साथ ही एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है़ गढ़वा प्रखंड के रंका बौलिया पंचायत के मुखिया देवराज उपाध्याय सहित संबंधित रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, व भुगतान में शामिल अन्य पदाधिकारियों से 182698 रुपये की वसूली के निर्देश दिये गये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें