Advertisement
अपने अधिकार के लिए जनता गोलबंद हों
झाविमो ने चिनिया प्रखंड कार्यालय पर 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया चिनिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झाविमो जिला कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को 11 सूत्री मांगो को लेकर चिनिया प्रखंड कार्यालय पर धरना व प्रर्दशन का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी उपस्थित […]
झाविमो ने चिनिया प्रखंड कार्यालय पर 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया
चिनिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झाविमो जिला कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को 11 सूत्री मांगो को लेकर चिनिया प्रखंड कार्यालय पर धरना व प्रर्दशन का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी उपस्थित थे़ जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चिनिया में धान क्रय केंद्र का नहीं खुलना जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का प्रमाण है़ जनप्रतिनिधि गरीबों की नहीं बिचौलिये के हित में काम करते है़ं उन्होंने कहा कि समस्याओं से घिरा चिनिया प्रखंड की जनता को उनका हक व अधिकार दिलाने का काम झाविमो करेगा़ श्री गुप्ता ने कहा कि मनरेगा में गड़बड़ियों की जांच उच्चस्तरी टीम से करायी जायेगी़ अपने हक के लिए यहां की जनता गोलबंद हो वे चिनिया की तसवीर बदलने में संघर्ष करेंगे़ पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है़
सरकार केद्र के इशारे पर चल रहा है़ किसान अपने फसलो को बेचने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन सरकार व उसके नुमाइंदों को इससे कोई लेना-देना नहीं है़ महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश ने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मान देने के नाम पर उनहें छलने का काम कर रही है़ उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण की राशि 50 हजार होनी चाहिए.
युवा अध्यक्ष मो नेसार ने कहा कि युवा वर्ग जागरूक हो गये, तो भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे़ कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांगपत्र बीडीओ को सौंपा गया. इस अवसर पर सीता राम जायसवाल, प्रदीप कुशवाहा, दिनेश शर्मा, बसंत पासवान, सुधीर दुबे, रामप्रवेश विंद, सत्येंद्र मेहता, गौरी देवी, मनोज गुप्ता, रामाधार राम, आनंद पांडेय, एस कुमार यादव, विनोद सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार प्रसाद,लक्ष्मण राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement