गढ़वा डिस्ट्रिक नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विथ एचआइवी/एड्स संस्था ने कंबल बांटी
गढ़वा : गढ़वा डिस्ट्रिक नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विथ एचआइवी/एड्स संस्था की ओर से एचआइवी पीड़ित के परिवारों के बीच कंबल वितरण किया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा बीडीओ प्रदीप कुमार मेहता उपस्थित थे़ इस मौके पर गढ़वा, कांडी व मझिआंव प्रखंड के कुल 81 एचआइवी प्रभावित परिवार के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया़
कंबल का वितरण करते हुए बीडीओ श्री मेहता ने कहा कि एचआइवी बीमारी कैसे फैलती है, इसके बारे में जानकारी का होना सभी के लिए आवश्यक है़ पीड़ित व्यक्ति एवं परिवार के सहयोग के लिए सरकार की ओर से जो योजना चलायी जा रही है, उसके बारे में संस्था की ओर से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ठंड में कंबल का वितरण करना पुनित कार्य है़
वैसे लोग जो कंबल के लाभ से छुट गये हैं, उनके बीच भी कंबल का वितरण किया जायेगा़ इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष सह विहान संस्था के जीपीपी मनोज कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से एचआइवी पीड़ितों के लिए कई कार्य किये जा रहे है़
साथ ही लगातार क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है़ं उनका उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आगे से इस बीमारी की चपेट में न आये और जो लोग इससे पीड़ित हो गये हैं, उनके परिवार के लोगों को सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाये़
कार्यक्रम में पीडीएन के कोषाध्यक्ष देवमोहन तिवारी, पूर्व जिप सदस्य सुषमा मेहता, जविप्र दुकानदार संघ के अध्यक्ष कामेश्वर दूबे, संस्था के सचिव भरदुल मेहता, अरविंद चौधरी आदि उपस्थित थे़