21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के साथ-साथ देश की भी सेवा करें : ऋतुराज

एसआइएस की स्नातक प्रशिक्षित अधिकारियों का दीक्षांत समारोह गढ़वा : निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र बेलचंपा में स्नातक प्रशिक्षित अधिकारियों के 33वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया़ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ऋतुराज सिन्हा व विशिष्ठ अतिथि संस्था के अध्यक्ष तापस चौधरी, […]

एसआइएस की स्नातक प्रशिक्षित अधिकारियों का दीक्षांत समारोह
गढ़वा : निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र बेलचंपा में स्नातक प्रशिक्षित अधिकारियों के 33वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया़ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ऋतुराज सिन्हा व विशिष्ठ अतिथि संस्था के अध्यक्ष तापस चौधरी, कार्यकारी निदेशक एम दामोदरन व विदुर नवारकर उपस्थित थे़ इस अवसर पर प्रशिक्षित सुरक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ऋतुराज सिन्हा ने सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि सुरक्षा का कार्य स्वयं के रोजगार के साथ-साथ देश सेवा का भी कार्य करना है़
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सबों ने तीन महीने के कठिन प्रशिक्षण से जो योग्यता हासिल की है, उसका उपयोग अपनी सेवा में करें. उन्होंने सभी को मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की़ समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आये प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया़ इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत ग्रुप कमांडर आरडी सिंह ने तथा धन्यवादज्ञापन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने किया़ इस मौके पर मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सहित अतिथियों ने अमर शहीदों को पत्र चक्र चढ़ाकर उन्हें स्मरण किया़ इस मौके पर आरके त्रिवेदी, पीके सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे़
330 गरीबों को कंबल दिया गया
एसआईएस के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ऋतुराज सिन्हा ने अपने एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत अनुशासनपुरम बेलचंपा प्रशिक्षण केंद्र के आसपास नावाडीह, दरमी, बेलचंपा, सिदेकला, सिदेखुर्द, रेहला आदि गांव के करीब 330 गरीबों को संस्था की ओर से कंबल प्रदान किया़ शाम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
इस मौके पर अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण संस्थान संस्था की धरोहर है़ यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को लगन, मेहनत एवं ईमानदारी से अपने भविष्य का निर्माण करना है़ आज सुरक्षा के क्षेत्र में काफी मांग बढ़ गयी है़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित अतिथियों ने देर शाम तक आनंद लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें