Advertisement
ट्रेन लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दो मोबाइल, छह जिंदा गोली, 2300 रुपये व एक चिप बरामद कितासोती में जमा हुए थे सभी अपराधी गढ़वा : गढ़वा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क लूट, रंगदारी वसूलने व ट्रेन लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तारी करने […]
अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दो मोबाइल, छह जिंदा गोली, 2300 रुपये व एक चिप बरामद कितासोती में जमा हुए थे सभी अपराधी
गढ़वा : गढ़वा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क लूट, रंगदारी वसूलने व ट्रेन लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तारी करने में पुलिस को कामयाबी मिली है़
इनके पास से पुलिस को दो देशी कट्टा, दो मोबाइल, छह जिंदा गोली, 2300 रुपये व एक चिप बरामद हुआ है़ गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना विशुनपुरा के अमहरखास निवासी राहुल पासवान, शूटर बरडीहा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा, डंडई के नावाडीह निवासी विकास पासवान, कुंदन पासवान तथा गढ़वा थाना क्षेत्र के कितासोती निवासी सत्यनारायण पासवान उर्फ प्रेम के नाम शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से 2009 से गढ़वा जिले के नगरऊंटारी, रमना, विशुनपुरा, मझिआंव, गढ़वा, मेराल, डंडई आदि थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधी गिरोह का सफाया हो गया है़ इन अपराधियों ने हाल में छह अक्तूबर को रमना में चोपन-चुनार बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन को लूटा था़ इसके अलावा मुख्य कांडों में विशुनपुरा में व्यवसायी से रंगदारी मांगने, गोली चलाने, विभिन्न सड़क लूट शामिल है.
घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी : एसपी
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के कितासोती गांव में सभी पांचों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए थे़ गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापामारी के बाद सभी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement