23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के दुश्मन को हमें मार भगाना…

डीएवी विद्यालय के प्रशाल में कवि सम्मेलन का आयोजन भवनाथपुर. संस्कार भारती भवनाथपुर इकाई के तत्वावधान में रविवार को डीएवी विद्यालय के प्रशाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भवनाथपुर खदान समूह के प्रभारी उप महाप्रबंधक पीके बेक, कार्मिक प्रबंधक सूर्यकांत चतुर्वेदी, सहायक कार्मिक प्रबंधक आरएन तिवारी, खान प्रबंधक बी पाणिग्रही, डीएवी […]

डीएवी विद्यालय के प्रशाल में कवि सम्मेलन का आयोजन
भवनाथपुर. संस्कार भारती भवनाथपुर इकाई के तत्वावधान में रविवार को डीएवी विद्यालय के प्रशाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भवनाथपुर खदान समूह के प्रभारी उप महाप्रबंधक पीके बेक, कार्मिक प्रबंधक सूर्यकांत चतुर्वेदी, सहायक कार्मिक प्रबंधक आरएन तिवारी, खान प्रबंधक बी पाणिग्रही, डीएवी प्रार्चाय डॉ आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इसके पूर्व संस्कार भारती के अध्यक्ष सीताराम पाठक ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
प्रो नागेंद्र यादव ने पारिवारिक जीवन पर व्यंग्य करते हुए कहा सबकुछ करो जीवन में, पर याद मत रखना. साथ ही युग-युग की साधना कविता प्रस्तुत किया. वहीं पूनम श्री ने उनके कविता पर पलटवार करते हुए कहा जुल्फे संवार कर जब सड़क पर निकलते हैं, तो सिनेमा के हीरो से कम नहीं लगते. साथ ही नारी की तपस्या व त्याग पर कविता पढ़ी. जिसपर श्रोताओं ने जम कर ठहाके लगाये. गायिका गायत्री सिंह ने देश के दुश्मन को हमें मार भगाना है साथ ही दहेज प्रथा पर, कविता प्रस्तुत की.
डॉ आरके सिंह ने देश की पहचान है हिंदी कविता में हिंदी के महत्व को बताया तथा मगही में खुशामीदीद कविता प्रस्तुत कर खूब हंसाया. व्याख्याता श्री राम सिंह ने जीवन की सीख है. बचपन तथा गांव की पगडंडी के महत्व को. कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया. वहीं राजेश्वर ठाकुर, वृजविहारी सिंह,अजय कुमार वर्मा, शौकत अली सहित कई स्थानीय कवियों ने एक से एक कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनोरंजन किया. इस मौके पर प्रभारी डीजीएमपी के वेक ने संस्कार भारती द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कि प्रशंसा करते हुए तारीफ किया. कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव पूनम श्री ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें