22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य विभाग के सहायक के खिलाफ होगी कार्रवाई

गढ़वा : प्रशिक्षण का जाली प्रमाण पत्र बनाने व आवास निर्माण के नाम पर एसएचजी महिलाओं से राशि उगाही करने के आरोप में मत्स्य विभाग के सहायक (उच्चवर्गीय लिपिक) के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है़ मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला आने के बाद इसकी जांच करायी गयी थी. जांच में आरोप सत्य पाये […]

गढ़वा : प्रशिक्षण का जाली प्रमाण पत्र बनाने व आवास निर्माण के नाम पर एसएचजी महिलाओं से राशि उगाही करने के आरोप में मत्स्य विभाग के सहायक (उच्चवर्गीय लिपिक) के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है़ मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला आने के बाद इसकी जांच करायी गयी थी. जांच में आरोप सत्य पाये जाने के बाद अब कारवाई के निर्देश मिले हुए है़ निर्देश के आलोक में एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है़
समाचार के अनुसार गढ़वा जिला मत्स्य कार्यालय के सहायक घनश्याम लाल पर एसएचजी की आठ महिलाओं से ठगी करने का आरोप है़ आरोप के अनुसार महिलाओं से मछुआ आवास दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये की वसूली की गयी है़ इधर इसके अलावा मछुआ आवास के नाम पर राशि उगाही का एक मामला खजूरी गांव निवासी पूरन मेहता ने सीजीएम के यहां भी दर्ज किया है़ वाद संख्या 443/16 के तहत धारा 420, 323, 406 तथा 504 के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है, जो फिलहाल विचाराधीन पड़ा हुआ है़
क्या है मामला : जिला मत्स्य कार्यालय के सहायक घनश्याम लाल वर्ष 2014 से गढ़वा जिला में सेवारत है़ आरोप के अनुसार उन्होंने एसएचजी की महिलाओं को मछुआ आवास दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये के हिसाब से कुल आठ महिलाओं से राशि की वसूली की़
इस राशि के एवज में महिलाओं को साल 2008-09 में मत्स्य पालन का रांची में लिए गये प्रशिक्षण से संबंधित जाली प्रमाण पत्र दिया गया तथा उन्हें कहा गया कि इस प्रमाण पत्र को रखें. बिना प्रमाण पत्र के आवास का लाभ नहीं मिल सकेगा़ लेकिन महिलाओं को आवास उपलब्ध नहीं कराया गया़ यह मामला मुख्यमंत्री जन संवाद में आने के बाद जिला मत्स्य पदाधिकारी के माध्यम से जांच करायी गयी़ जांच में आरोप को प्रमाणित किया गया है़
इसके बाद राज्य सरकार की ओर से आरोप के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया़ इधर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज हस्ताक्षर की जांच के लिए उसे फॉरेंसिक विभाग भेजा गया है़ बताया गया कि साल 2008 में गढ़वा जिले में जिला मत्स्य पदाधिकारी के रूप मे ओमप्रकाश गुप्ता सेवारत थे़ उन्हीं का हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र सभी को जारी किया गया है़
निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है : जिला मत्स्य पदाधिकारी : इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मोजाहिद ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है़ जन संवाद में मिले निर्देश के अनुसार उन्होंने जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है़ निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें