Advertisement
18 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया
मेराल. विपक्षी दलों के आह्वान पर झारखंड बंद का मेराल प्रखंड में आंशिक असर रहा़ झामुमो नेता दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में जैसे ही बंद समर्थक वाहनों व दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे, पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया़ सभी बंद समर्थकों को मेराल प्रखंड परिसर में बनाये गये […]
मेराल. विपक्षी दलों के आह्वान पर झारखंड बंद का मेराल प्रखंड में आंशिक असर रहा़ झामुमो नेता दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में जैसे ही बंद समर्थक वाहनों व दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे, पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया़ सभी बंद समर्थकों को मेराल प्रखंड परिसर में बनाये गये कैंप जेल में हिरासत में रखा गया़ विदित हो कि बंद को लेकर थाना प्रभारी करूणा शंकर दुबे रात से ही स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सभी मार्गों में गश्ती कर रहे थे़
सुबह में बंद समर्थक जैसे ही निकले, 18 लोगों को हिरासत में ले लिया गया़ इनमें दशरथ प्रसाद के अलावे कामेश्वर सिंह, रामसागर उरांव, सुग्रीव राम, मोती राम, अख्तर अंसारी, दिनेश कुमार तिवारी, विनय ठाकुर, वकील अहमद, राजेंद्र राम, विजय राम, भरदुल अंसारी, गोपाल चौधरी, करमदेव राम, अरूण तिवारी, मटुकी राम, राजकुमार राम व परशुराम मेहता के नाम शामिल हैं. बंद को लेकर मेराल थाना प्रभारी के अलावे रियाज अहमद खान, सुदर्शन सिंह, केदार तिवारी, सुखदेव तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे़ बंद समर्थकों को हिरासत में लेने के बाद आवागमन सामान्य हो गया़ इधर बॉक्साइड साइडिंग पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य भी होता रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement