21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम नहीं मिलने पर रोष

मामला विशुनपुरा रामवि का विशुनपुरा : विशुनपुरा स्थित राजकीय मवि के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर जम कर बवाल काटा़ मेन्यू के अनुसार मंगलवार को अंकुरित चना व चावल-दाल देना था, लेकिन बच्चों को दो-दो बिस्कुट व थोड़ा-थोड़ा चावल-सब्जी दिया गया़ इससे बच्चे आक्रोशित हो गये और हंगामा किया़ बच्चों ने […]

मामला विशुनपुरा रामवि का
विशुनपुरा : विशुनपुरा स्थित राजकीय मवि के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर जम कर बवाल काटा़ मेन्यू के अनुसार मंगलवार को अंकुरित चना व चावल-दाल देना था, लेकिन बच्चों को दो-दो बिस्कुट व थोड़ा-थोड़ा चावल-सब्जी दिया गया़ इससे बच्चे आक्रोशित हो गये और हंगामा किया़ बच्चों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलता़ एक अंडे की जगह पर आधा अंडा दिया जाता है़
दाल पानी जैसा व सब्जी केवल आलू का ही मिलता है़ बच्चों ने कहा कि जब वे संयोजिका अमरावती देवी से मेन्यू के अनुसार खाना देने की बात करते हैं, तो वह कहती है कि खाना है तो खाओ और डांट कर भगा देती है़ बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक विष्णुदेव यादव पर भी आरोप लगाया. कहा कि वे जब से आये हैं, एक बार भी किसी कक्षा में उन्होंने नहीं पढ़ाया है़ केवल कार्यालय में बैठे रहते हैं. बच्चों ने कहा कि उन्हें नाश्ता सुबह 10 बजे के बजाय 12 बजे मिलता है़ इस बारे में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक विष्णुदेव यादव ने कहा कि मंगलवार को 12 बजे बच्चों को दो-दो बिस्कुट दिया गया
उन्होंने कहा कि एसएमसी के अध्यक्ष दयाशंकर राम व संयोजिका अमरावती देवी उनकी बात नहीं मानते़ स्टॉक रूम का चाबी भी वे अपने पास ही रखते हैं. उन्होंने कहा कि स्टॉक के हिसाब से जहां 20 बोरा चावल होना चाहिए, वहां मात्र साढ़े 13 बोरा चावल बचा हुआ है़ स्टॉक से पांच क्विंटल चावल गायब है़ इस मामले को लेकर वे वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे़ विद्युत को उक्त विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 941 है़ इनमें से मंगलवार को मात्र 242 बच्चे ही उपस्थित थे़
मामले की जानकारी नहीं है : डीएसइ
इस बारे में पूछे जाने पर जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है़ जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें