21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया शिक्षकों को परेशान नहीं करें : भानु

सामाजिक दायित्वों को मिली निभाने की जिम्मेवारी. नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत मुखिया सम्मेलन का आयोजन गढ़वा : नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मुखिया को प्राप्त शक्तियों से अवगत कराने को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया़ वन […]

सामाजिक दायित्वों को मिली निभाने की जिम्मेवारी.
नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत मुखिया सम्मेलन का आयोजन
गढ़वा : नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मुखिया को प्राप्त शक्तियों से अवगत कराने को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया़ वन विभाग के सभागार में आयोजित इस सम्मेलन का उदघाटन भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही व उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने किया़ इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मुखिया को विस्तार से उनके कार्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया़
उदघाटन मौके पर बोलते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पंचायतों में चल रही सभी विकास योजनाओं की रीढ़ मुखिया ही होता है़ गांवों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य आदि सेवाओं के विकास के लिए मुखिया को सरकार की ओर से कई शक्तियां प्राप्त हुई है़ं प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य मुखिया को करने हैं, उसकी जानकारी होना जरूरी है़ मुखिया शिक्षक व रसोइया को दुर्भावना से ग्रसित होकर परेशान न करें, बल्कि उनके कार्यों में सहयोग प्रदान करे़ं विधायक श्री शाही ने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक, शिक्षक व जनप्रतिनिधि के बीच आपसी समन्वय का होना आवश्यक है़
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि विकास में शिक्षा का दर सबसे महत्वपूर्ण है़ इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए़ गढ़वा जिला सहित पूरे देश में शत-प्रतिशत लोगों को शिक्षित करना चुनौती है़ इसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है़ मुखिया को पंचायत को परिवार मानकर कार्य करना चाहिए़ उपायुक्त ने कहा कि जिन मुखिया के बारे में शिकायतें आयेंगी, उनके वित्तीय अधिकार सीज कर लिये जायेंगे़ उन्होंने कहा कि डीएसइ कार्यालय में एक सुझाव पेटी लगायी जायेगी़ इसमें जो बेहतर सुझाव देंगे, उनको जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा़
इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, गढ़वा विधायक प्रतिनिधि शशिमणि पांडेय, एडीपीओ प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ कार्यक्रम की शुरुआत में जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने विषय प्रवेश कराया़ संचालन बीपीओ पूनमश्री ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें