Advertisement
कांडी अंचल को 20 अक्तूबर को मिल जायेगा अपना भवन
कांडी : कांडी अंचल कार्यालय का उदघाटन 20 अक्तूबर को स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. ललगड़ा गांव में साप्ताहिक बाजार के उदघाटन के मौके पर श्री चंद्रवंशी ने इसकी घोषणा की़ अंचल को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्व से निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के […]
कांडी : कांडी अंचल कार्यालय का उदघाटन 20 अक्तूबर को स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. ललगड़ा गांव में साप्ताहिक बाजार के उदघाटन के मौके पर श्री चंद्रवंशी ने इसकी घोषणा की़ अंचल को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पूर्व से निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन में बीस सूत्री कार्यालय के सामने अंचल कार्यालय होगा़ कांडी बीडीओ गुलाम समदानी ही कांडी के प्रथम अंचलाधिकारी भी होंगे़
बताते चलें कि कांडी व पलामू जिले के पांडु अंचल को एक साथ तीन साल पहले स्वीकृति मिली थी़ आवश्यक पदों के सृजन के निर्णय के साथ झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक में दो सितंबर 2013 को इसकी स्वीकृति दी गयी थी़ इसके साथ ही डीसी को नवसृजित पदों पर नियुक्ति व पदस्थापना कर कार्यालय का कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया गया था़ लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की इस पदस्थापना में तीन वर्ष लग गये़
मझिआंव से अलग कर कांडी प्रखंड का गठन 17 साल पूर्व किया गया था़ एक नवंबर 1999 को एकीकृत बिहार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अवधि बिहारी चौधरी ने इसका उदघाटन किया था़ इसके बावजूद कांडी के लोग प्रखंड व अंचल के काम के लिए मझिआंव का दौड़ लगाते रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement