Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-75 को तीन घंटे तक जाम किया
नगरऊंटारी : नगरऊंटारी-गढ़वा मार्ग पर जंगीपुर ग्राम स्थित गोदाम के निकट चेचिस की चपेट में आने से उसकाकला (चौबेडीह)ग्राम निवासी चंद्रिका रामकी मौत शुक्रवार को घटनास्थल पर हो गयी. घटना 6.30 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 75 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण सूचना के बाद भी विलासपुर […]
नगरऊंटारी : नगरऊंटारी-गढ़वा मार्ग पर जंगीपुर ग्राम स्थित गोदाम के निकट चेचिस की चपेट में आने से उसकाकला (चौबेडीह)ग्राम निवासी चंद्रिका रामकी मौत शुक्रवार को घटनास्थल पर हो गयी.
घटना 6.30 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 75 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण सूचना के बाद भी विलासपुर चेकनाका पर चेचिस को नहीं रोके जाने से आक्रोशित थे तथा चेकनाका कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी होने पर बीडीअो मुरली यादव व थाना पुलिस घटना स्थल पर पुहंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद बीडीअो द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, इंदिरा आवास देने की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. बीडीअो ने दाह संस्कार के लिए 2000 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया. घटनास्थल पर मुखिया पति राकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि भरदुल चंद्रवंशी, नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष विभूतिभूषण चौबे, भाजपा नेता अनुपम चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement