23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदलाल प्रसाद का निधन, शोक

पंडाल का निर्माण व मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं कलाकार गढ़वा : शारदीय नवरात्र को लेकर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में वातावरण भक्तिमय हो गया है़ सभी पूजा स्थलों पर पंडाल निर्माण का आर्य लगभग पूरा हो गया है़ कारीगर पंडाल निर्माण कार्य के अलावा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में […]

पंडाल का निर्माण व मूर्ति को अंतिम रूप
देने में जुटे हैं कलाकार
गढ़वा : शारदीय नवरात्र को लेकर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में वातावरण भक्तिमय हो गया है़ सभी पूजा स्थलों पर पंडाल निर्माण का आर्य लगभग पूरा हो गया है़ कारीगर पंडाल निर्माण कार्य के अलावा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. शनिवार को सप्तमी तिथि के अवसर पर सभी पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे़ श्रद्धालु इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विदित हो कि सभी पंडालों में एकम तिथि के कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की अाराधना शुरू है़ शहर के सुप्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर में नवरात्र के अवसर पर पूजा एवं दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गयी है़ गढ़देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए पूरे नवरात्र भर व्यवस्था बनाने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
शहर के सभी पूजा पंडाल के पास नियमित पूजा के साथ प्रवचन तथा अन्य विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है़ गढ़वा शहर में पांच स्थानों पर बाहर के विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जा रहा है़ इसमें कहीं रामकथा तो कहीं भागवत कथा सुनाया जा रहा है़ चिनिया रोड में मां दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर एवं मां भगवती पूजा समिति नाहर चौक दोनों ही पूजा पंडालों में क्रमश: पंडिता योगेश्वरी भारद्वाज व चंद्रा मिश्रा महिला प्रवचनकर्ता हैं. साथ ही जय भारत संघ टंडवा में भी महिला विद्वान का ही प्रवचन चल रहा है़
यहां पुष्पा मिश्रा द्वारा रामकथा सुनाया जा रहा है़ वहीं रंका मोड़ तिवारी चौक के पास आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री द्वारा भावगत कथा सुनाया जा रहा है़ नवादा मोड़ विशुनपुर पूजा पंडाल में सच्चिदानंद तिवारी द्वारा रामकथा सुनाया जा रहा है़ इसके अलावा जय भवानी संघ संघत मुहल्ला, व्यवसायी संघ बाजार समिति, जय माता दी संघ सोनपुरवा, गौरैया संघ टंडवा आदि पूजा पंडालों में प्रतिदिन नियमित भक्ति संगीत के कार्यक्रम चल रहे हैं. वहीं गढ़वा अंदर बाजार में राम दरबार, शंकर दरबार, विष्णु दरबार, अन्नपूर्णा दरबार आदि की झांकी स्थानीय क्लबों द्वारा दिखायी जा रही है़
यही स्थिति जिला मुख्यालय से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की भी है़ कल्याणपुर व जाटा गांव में एकम तिथि से ही पूजा के साथ प्रतिदिन शाम में श्रद्धालुओं को टीवी के माध्यम से धार्मिक सीरियल दिखाया जा रहा है़ सभी पूजा पंडालों के पास सुबह से लेकर देर शाम तक धार्मिक आयोजन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें