गढ़वाः 10 दिन के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं की जाती है, तो आजसू बिजली विभाग में ताला बंदी करेगी. उक्त बातें आजसू के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ अनिल साव ने एक प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि मङिाआंव फीडर से जुड़े कई गांव अंधेरे में है. यही स्थिति कमोवेश शहर की भी है. उन्होंने कहा कि पलामू के हटिया ग्रिड से जुड़ने से पूर्व बिजली अच्छी रहती है.
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगे बिजली के तार जजर्र होने के कारण आये दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. विगत दिनों अधौरी गांव के दो बच्चे जजर्र तार के गिरने से चपेट में आ गये. उनका इलाज वाराणसी में चल रहा है. बिजली विभाग की यह कोताही व लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त विहीन है. विकास कार्य पूरी तरह ठप है. सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.
दानरो नदी में बन रहे चेकडैम में घटिया सामग्री लगाया जा रहा है. इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से की जायेगी. इन सभी मुद्दों को लेकर आजसू सड़क पर उतरने के लिए तैयार है. प्रेस वार्ता में गोपाल प्रसाद, अजय कुमार सिंह, रामाशंकर ब्रेजियर एवं नौशाद खां भी उपस्थित थे.