Advertisement
खतरे में खजुरी डैम, तीन गांवों को खाली कराया
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के खजुरी डैम के टूटने का खतरा एक बार पुन: बढ़ गया है़ डैम के इस स्पेलवे के नीचे बने पत्थर के गार्डवाल से पिछले कई दिनों से निकल रहे पानी के कारण लगभग 15 फीट के व्यास में पत्थर गिर गया़ इसके कारण डैम के नीचे से निकल रहे पानी […]
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के खजुरी डैम के टूटने का खतरा एक बार पुन: बढ़ गया है़ डैम के इस स्पेलवे के नीचे बने पत्थर के गार्डवाल से पिछले कई दिनों से निकल रहे पानी के कारण लगभग 15 फीट के व्यास में पत्थर गिर गया़ इसके कारण डैम के नीचे से निकल रहे पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है़
जानकारों का कहना है कि अब डैम को टूटने से नहीं रोका जा सकता़ डैम के टूटने के खतरे की खबर फैलते ही नीचे बसे बीरबंधा के ग्रामीण आनन-फानन में घर छोड़ कर बगल के पहाड़ी पर शरण लेने के लिए विवश हुए हैं. सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को गांव खाली करा रही है़ उपायुक्त के निर्देश पर मझिआंव अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह डैम पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने डैम को टूटने की आशंका को स्वीकार करते हुए ग्रामीणों को अविलंब गांव छोड़ने को कहा़ भय की वजह से ग्रामीण पैदल तथा ट्रैक्टर के माध्यम से अपने जरूरी सामान को लेकर पहाड़ी पर पहुंच रहे हैं. पहाड़ी पर वे प्लास्टिक से अस्थायी रूप से झोपड़ी लगा कर रहने की व्यवस्था कर रहे हैं.
कभी भी टूट सकता है डैम : सीओ
मौके पर पहुंचे मझिआंव सीओ कमल किशोर सिंह ने डैम की स्थिति को देखते ही कहा कि लगता है कि डैम केवल बालू और पत्थर से जोड़ा गया है़ इसकी गुणवत्ता का कोई ख्याल ही नहीं रखा गया़ यह डैम कभी भी टूट सकता है़
तीन गांव के बहने का खतरा
खजुरी डैम टूटने से उसके नीचे बसे बीरबंधा, खजुरी एवं लकड़ही गांव में भारी तबाही हो सकती है़ साथ ही इस गांव में लगे करीब 500 एकड़ की खेती भी नष्ट हो जायेगी़ डैम के टूटने की खतरे की सूचना के आलोक में अभियंताओं ने इसका निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अभियंताओं ने टूटने की आशंका को स्वीकार करते हुए ग्रामीणों को गांव खाली करने की बात कही थी़
भोजन-पानी की मांग कर रहे हैं ग्रामीण
गांव छोड़ कर बीरबंधा पहाड़ी पर शरण लिए ग्रामीणों के समक्ष इस समय भोजन व पीने के पानी की समस्या हो गयी है़ ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी खाना व पानी की व्यवस्था की मांग की़ अंचलाधिकारी ने कहा कि पानी के लिए तत्काल टैंकर भेजा जा रहा है़ साथ ही रात में खाने के लिए चूड़ा व गुड़ की व्यवस्था भी की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement