21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिकता बदलें, शहर बदलेगा

लोगों के बीच नि:शुल्क हेलमेट का वितरण गढ़वा : अलका बजाज के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित शो रूम परिसर में बुधवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कई लोगों के बीच जागरूकता के लिए हेलमेट का नि:शुल्क वितरण किया […]

लोगों के बीच नि:शुल्क हेलमेट का वितरण
गढ़वा : अलका बजाज के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित शो रूम परिसर में बुधवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कई लोगों के बीच जागरूकता के लिए हेलमेट का नि:शुल्क वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेट कैलाश आर्य, सीआरपीएफ में मेडिकल ऑफिसर शंकरलाल चाहर, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, सदर मेदिनी खां, जिप सदस्य अरविंद तूफानी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि कोई शहर कितना विकसित है, यह वहां के लोगों की जीवनशैली को देखने से पता चलता है. यदि आपके शहर के लोग यातायात नियमों का पालन करते हैं, जैसे दुपहिया वाहन हेलमेट लगा कर चलाते हैं, सही जगह पर वाहन पार्किंग करते हैं आदि तो निश्चित रूप से इसे देखनेवाले कहेंगे कि यहां के लोग विकसित मानसिकता वाले हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस यातायात नियमों के पालन कराने के लिए कानूनी कार्रवाई करती है, लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है. लोगों को स्वयं ही जागरूक होकर यातायात के नियमों को पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस जब सड़कों पर उतरती है, तो इससे कई जरूरतमंद गरीब भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. जिसके लिए पुलिस को अफसोस होता है. इसलिए लोगों को चाहिए कि वे स्वयं ही सरकारी नियमों का पालन करें. इस मौके पर डीडीसी जगतनारायण प्रसाद ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसके लिए अलका बजाज के प्रोपराइटर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गढ़वा एक जीवंत जगह है. यहां के सामाजिक गतिविधियों से वे काफी प्रभावित हैं. सीआरपीएफ के कमांडेट कैलाश आर्य ने कहा कि सुरक्षा के लिए बाइक चलानेवाले एवं पीछे बैठनेवाले दोनों को हेलमेट लगाना जरूरी है. पुलिस द्वारा धड़पकड़ करके हेलमेट लगाने के लिये विवश करना समस्या का समाधान नहीं है. अपितु लोगों को खुद ही इसके लिए जागरूक होना होगा.
मेडिकल ऑफिसर शंकरलाल चाहर ने कहा कि सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, इसमें अधिकांश मौत माथे में गंभीर चोट की वजह होती है. इसलिये दुर्घटनाओं से बचने के लिये हेलमेट लगाना जरूरी है.
अलखनाथ पांडेय ने कहा कि कानून नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही होता है. मौके पर सदर मेदिनी खां, जिप सदस्य अरविंद तूफानी ने भी अपने संबोधन में यातायात के नियमों के पालन करने पर जोर दिया.
स्वागत भाषण रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव ने तथा संचालन जायंट्स फेडरेशन अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने दिया. इस अवसर पर अलका बजाज शो रूम के प्रोपराइटर शौकत खान के कहा कि उनका इस प्रकार कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को आयोजित रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को भी वे अपनी ओर से हेलमेट प्रदान करेंगे. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य नसीम अंसारी, झाविमो नेता शमीम अंसारी, लायन विजय कुमार, अवधेश प्रसाद कुशवाहा सहित काफी लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें