Advertisement
रिजवान बनीं पैक्स की कार्यवाहक अध्यक्ष
डेहरी (कार्यालय) : पकड़िया पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के विरुद्ध आये निर्णय के बाद सलेयां स्थित पैक्स गोदाम पर प्रबंधक की देख-रेख में कार्यकारिणी की एक बैठक कर सर्वसम्मति से रिजवान परवीन को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य बसीर अंसारी, शंकर दयाल सिंह, दिनेश्वर सिंह, उमेश सिंह, कौशल्या देवी, चिंता देवी,सीमा […]
डेहरी (कार्यालय) : पकड़िया पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के विरुद्ध आये निर्णय के बाद सलेयां स्थित पैक्स गोदाम पर प्रबंधक की देख-रेख में कार्यकारिणी की एक बैठक कर सर्वसम्मति से रिजवान परवीन को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य बसीर अंसारी, शंकर दयाल सिंह, दिनेश्वर सिंह, उमेश सिंह, कौशल्या देवी, चिंता देवी,सीमा देवी, जनेश्वर राम, परमिला देवी, पैक्स प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह उपस्थित थे.
इधर, अकोढ़ीगोला प्रखंड के बीडीओ की कार्यशैली पर उंगली उठने लगा है. पकड़िया पैक्स के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर किये गये शिकायत के बाद उनके द्वारा शिकायतकर्ता की बातों का अनदेखी कर चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं रखने वाले व्यक्ति को भी चुनाव लड़ने दिया जाना चुनाव नियमों का घोर उल्लंधन नहीं तो और क्या माना जायेगा. प्रखंड मुख्यालय में इस बात को ले कर चर्चा का बाजार गर्म है. कोई कहता है कि रुपये के खेल में सभी नियम कानून फेल का सटिक नजारा किसी को कहीं देखना है तो वह यहां आए उसकी उम्मीदें यहां पूरी हो जायेगी. निर्वाचन आयोग द्वारा भी किसी दागदार वयक्ति को चुनाव प्रक्रिया में नहीं रख कर साफ सुथरा छवि के पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी व अन्य पद पर रखा जाता है.
इसके पीछे मंशा यही रहती है कि उक्त अधिकारी निषपक्ष हो कर चुनाव कार्य का संचालन करें पकड़िया पैक्स के चुनाव में अध्यक्ष पद के चुनाव को ले कर आए न्यायालय संयुक्त बन बंधन (पणन) सहयोग व समितियों बिहार पटना के निर्णय ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. आदेश मे कहा गया है कि वादी वीरेंद्र राय का कथन है कि उनके आपत्ति के बावजूद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अकोढ़ीगोला द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रखंड मुख्यालय में चर्चा यह भी है कि इस मामले को ले कर आवाज उठाने वाले लोग बीडीओ के विरुद्ध कोर्ट में में जाने का मन बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement