।। महमूद अंसारी ।।
दो साल बाद भी स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की उपयोगिता नहीं
चिनिया (गढ़वा) : चिनिया प्रखंड के सिगसिगा गांव में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्रामीणों के लिए बेकार साबित हो रहा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र बने दो साल हो गये हैं. अभी तक संवेदक ने इसे विभाग को नहीं सौंपा है.
इस कारण इस स्वास्थ्य उप केंद्र का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में संवेदक एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब उनके गांव में यह स्वास्थ्य उपकेंद्र बना, तो उनमें खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों एवं नेताओं के प्रति आभार जताया था. लेकिन अब तक इसका उपयोग नहीं हो सका है.
इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौन साधे हुए हैं. यदि इस उपकेंद्र में सप्ताह में एक दिन भी चिकित्सक बैठते, तो इलाके के गरीब एवं सुविधाविहीन लोगों को आये दिन बीमारियों को लेकर चिकित्सीय परामर्श के लिए गढ़वा जाने की जरूरत नहीं पड़ती. उनके पैसे एवं समय दोनों की बचत होती. लेकिन उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इधर रख-रखाव के अभाव में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के आसपास झाड़ी एवं घास उग आयी हैं.