गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में आमरण अनशन में सोमवार को 136 कैदियों के और शामिल हो जाने से अनशन करनेवाले कैदियों की संख्या बढ़ कर 270 हो गयी है. जेल सूत्रों ने बताया कि रविवार को 134 कैदी अनशन पर थे, लेकिन सोमवार को उनके समर्थन में और कैदी शामिल हो गये हैं. रविवार से अनशन पर बैठे कैदियों ने दूसरे दिन भी भोजन नहीं लिया. इससे कई कैदियों ने कमजोरी की शिकायत की.
हालांकि अभी तक सभी अनशन करनेवाले कैदियों का स्वास्थ्य सही बताया गया है. विदित हो कि हजारीबाग केंद्रीय कारा के बंदियों द्वारा शुरू किये गये आमरण अनशन के समर्थन में अन्य जिले के बंदियों के साथ गढ़वा मंडल कारा के कैदी भी अनशन पर हैं. बंदियों ने 20 वर्ष की सजा पूरी कर चुके सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में यह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है.