गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान आयोजित टैलेंट हंट परीक्षा 2016 का परिणाम शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने एक प्रेसवार्ता कर जारी की़. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के 300 सफल प्रतिभागियों को 17 सितंबर को स्थानीय आरकेवीएस संस्थान में पुरस्कृत किया जायेगा़. श्री पांडेय ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि ग्रुप ए में संत पॉल स्कूल के उत्कर्ष शांडिल्य को प्रथम, अखिलेश कुमार यादव को द्वितीय एवं आरके पब्लिक के मो सिकंदर को तृतीय, ग्रुप बी में.
भवनाथपुर डीएवी के प्रियांशु राज को प्रथम, ब्राइट फ्यूचर स्कूल के आसिया नजीर व विद्या भरती विशुनपुरा के राहुल चंद्रवंशी को संयुक्त रूप से द्वितीय व शशिकला सीपीएस रमना के ज्योति कुमारी को तृतीय व ग्रुप सी में आरके पब्लिक के विप्लव तिवारी, रिशू कुमार व प्रिंस कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है़ .
प्रखंड टॉपर में गढ़वा से आरकेपीएस के कौशल सिंह,नगरऊंटारी डीएपीएस के अमन कुमार व अरूण मधुर,मेराल एसडी मेमोरियल के अनामिका कुमारी,शशिकला सीपीएस रमना गरिमा कुमारी,शिक्षा निकेतन विशुनपुरा के पुष्पक कुमार,नन्हा तारा स्कूल रंका के राहिल कादरी,एलके पब्लिक मझिआंव के विशाल कुमार एवं सनातन विद्या निकेतन रेहला के स्वीटी पांडेय का नाम शामिल है़ प्रेसवार्ता में अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय,उपाध्यक्ष सुशील केसरी सचिव मदन प्रसाद केसरी,कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा उपस्थित थे़.
11 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोहअध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि समिति ने 11 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा़ इसमें जिले के निजी विद्यलयों के छह शिक्षकों को स्थानीय आरकेवीएस संस्थान में सम्मनित किया जायेगा़ इनमें आरके पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शालीग्राम पांडेय, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्य बसंत ठाकुर, डीएवी नगरऊंटारी के प्राचार्य श्रवण कुमार गुप्ता, बाल विकास विद्यालय विशुनपुरा के भोलानाथ साहू, सनातन स्कूल रेहला के पीएन पिल्लई तथा बाल विकास विद्यालय गढ़वा के दिलीप कश्यप शामिल है़ श्री पांडेय ने बताया कि इसी दिन बेहतर शिक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी.