Advertisement
राष्ट्र निर्माता होते हैं शिक्षक : सिद्धेश्वर
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह की धूम रही. अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, […]
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह की धूम रही. अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भरदुल चंद्रवंशी, जिप पति राम रेखा पासवान व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो इकबाल अंसारी ने संयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. वे अपनी प्रतिभा के बल पर शिक्षक से राष्ट्रपति बने.
उनके जन्मदिन को पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है. समारोह को नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रधान संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, रामरेखा पासवान, भरदुल चंद्रवंशी, प्रधानाध्यापक इकबाल अंसारी सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह में इंटर प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राअों के बीच पुस्तक का वितरण किया गया. मौके अमरेंद्र दास, नीरज कुमार पंडित, राजेश पांडेय, अभिषेक पाठक, शिव कुमार पांडेय सहित प्लस यू उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं. स्थानीय ग्लोबल पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. ग्लोबल पब्लिक स्कूल के निदेशक आरके शुक्ला ने डॉ सर्वपल्ली लाधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय प्रसाद, अणु शुक्ला, हेमा शुक्ला, ज्योति कुमारी आरती देवी, श्रवण पासवान सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. अनिकेत पैलेस में एआइआइटी के छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया. समारोह का शुभारंभ एपीसीएल के निदेशक अखिलेश मेहता ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर केक काटा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा एक बहुत बड़ा हथियार है.
इसका प्रयोग कर हम समाज व राष्ट्र की तसवीर बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अंगरेजी व कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. मौके पर शिक्षक संजय कुमार, चंद्रप्रकाश यादव, शिक्षा भारती, कंचन कुमारी, जीतू कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
बड़गड़ में मना शिक्षक दिवस : बड़गड़. प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया़ इस मौके पर प्रखंड के संत पीटर्स स्कूल बाड़ी खजूरी, संत बेनेदिक स्कूल गेठानी, बृज ऑफ होप, ट्यूशन सेंटर बढ़नी आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये़
स्थानीय उवि में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर व केक काट कर की गयी़ इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षक उमाशंकर पासवान, अजय मिंज, विकास कुमार, कंचन कच्छप, दीपक लकड़ा, अनुदीपन खाखा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement