21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ उन्मूलन रैली निकाली गयी

गढ़वा : जिला कुष्ठ निवारण के तत्वावधान में गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ निवारण रैली निकाली गयी. रैली की शुभारंभ मङिाआंव मोड़ से की गयी, जिसमें शांति निवास उवि के छात्रों द्वारा एमडीटी खाओ कुष्ठ मिटाओ आदि नारे लगा रहे थे. रैली मुख्य पथ से रंका मोड़ होते हुए सदर अस्पताल पहुंच कर एक […]

गढ़वा : जिला कुष्ठ निवारण के तत्वावधान में गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ निवारण रैली निकाली गयी. रैली की शुभारंभ मङिाआंव मोड़ से की गयी, जिसमें शांति निवास उवि के छात्रों द्वारा एमडीटी खाओ कुष्ठ मिटाओ आदि नारे लगा रहे थे. रैली मुख्य पथ से रंका मोड़ होते हुए सदर अस्पताल पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा की शुभारंभ सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ आरएनएस दिवाकर व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज नियमित दवा के सेवन से किया जा सकता है. इसकी दवा एमडीटी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलती है. साथ ही जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय से भी संपर्क कर नि:शुल्क दवा व परामर्श लिया जा सकता है. वक्ताओं ने कहा कि कुष्ठ निवारण के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इसके तहत लोगों को काफी लाभ भी मिला है. वक्ताओं ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करें.

यह एक-दूसरे के संपर्क में आने से नहीं फैलता. कार्यक्रम को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह, डॉ रामविनोद, डॉ आरएनएस दिवाकर, जायंट्स अध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद व विनोद कमलापुरी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष संजय कुमार सोनी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, प्रकाश शंकर गुप्ता, नीरज कुमार, अशोक केशरी, रघुवीर प्रसाद, जायंट्स के नंद कुमार गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, सदर अस्पताल के सुबोध कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें