28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित इलाके का डीसी ने निरीक्षण किया

सोन व कोयल नदी के बाढ़ प्रभावित कांडी प्रखंड पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी कांडी : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को कांडी प्रखंड के सोनतटीय व कोयल नदीतटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया़ इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा क्षति का आकलन किया़ इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा […]

सोन व कोयल नदी के बाढ़ प्रभावित कांडी प्रखंड पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी
कांडी : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को कांडी प्रखंड के सोनतटीय व कोयल नदीतटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया़ इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा क्षति का आकलन किया़
इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा कि सोन व कोयल नदी की बाढ़ ने उनकी फसलों को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है़ जबकि घरों को भी काफी क्षति हुई है़
फसलों के बाढ़ से बरबाद होने के बाद अब जब पानी धीरे-धीरे निकल रहा है तो सड़े हुए फसलों से दुर्गंध उठ रही है, जिससे महामारी फैलने की संभावना है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से शुद्ध पानी उपलब्ध कराने, डीडीटी का छिड़काव करने, ध्वस्त मकानों एवं फसलों के लिये मुआवजा देने तथा पशु चारा की अविलंब व्यवस्था करने की मांग की़ उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक-एक किसानों की फसल व मकानों की क्षति का आकलन किया जायेगा और रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जायेगा़ उपायुक्त से सुंडीपुर, बलियारी, सोनपुरा, बरवाडीह, ढेलकाडीह, कालागड़ा आदि के ग्रामीणों ने मांग की कि पूरे कोयल व सोनतटीय क्षेत्रों में तटबंध का निर्माण कराया जाये, ताकि उन्हें बाढ़ से स्थायी रूप से समाधान मिल सके़
ग्रामीणों ने मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को दवा उपलब्ध कराने एवं जांच कराने की भी मांग की़ इस अवसर पर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, बीडीओ गुलाम समदानी, विधायक प्रतिनिधि ललित बैठा, प्रमुख ज्ञांति देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, उप प्रमुख चिंता देवी, रामलला दूबे, सीएस टी हेंब्रम आदि उपस्थित थे़ इस दौरान उपायुक्त ने स्नोत्तर उवि बरवाडीह का औचक निरीक्षण किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें