गढ़वा : उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने जिले भर के बीपीओ के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने दो दिनों के अंदर बरसात में होनेवाली सभी तरह के स्कीमों की स्वीकृति के निर्देश दिये़ साथ ही उन्होंने दो दिनों के अंदर डाकघर में खोले गये मजदूरों के खाते को बैंक में स्थानांतरित करने, आधार कार्ड की प्रविष्टि व सत्यापन करने, वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 के बकाये मजदूरी भुगतान को निबटाने को कहा़ उन्होंने स्थानांतरित रोजगार सेवक व कनीय अभियंताओं को हर हाल में विरमित करने के भी निर्देश दिये़
उन्होंने कहा कि जिस पंचायत के रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता अपना काम सही ढंग से नहीं करेंगे, उन्हें हटा दिया जायेगा़ उन्होंने मिट्टी के कार्य को बंद कर उसका प्रमाण पत्र बीडीओ को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिये़ इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे़