23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि पर कब्जे की हो रही है साजिश

गढ़वा प्रखंड के तिवारी मरहटिया के ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर लगायी गुहार गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के तिवारी मरहटिया के ग्रामीणों ने उरांव परिवार द्वारा समाहरणालय पर छह दिनों तक किये गये अनशन को भूमि लूटने की साजिश बताते हुए न्याय की गुहार लगायी है़ काफी संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को […]

गढ़वा प्रखंड के तिवारी मरहटिया के ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर लगायी गुहार
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के तिवारी मरहटिया के ग्रामीणों ने उरांव परिवार द्वारा समाहरणालय पर छह दिनों तक किये गये अनशन को भूमि लूटने की साजिश बताते हुए न्याय की गुहार लगायी है़ काफी संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश को धत्ता बताते हुए उरांव जाति के लोग जबरन जमीन पर कब्जा होना चाहते हैं, इसके लिए कुछ लोग उन्हें बरगलाकर अनशन पर बैठाया था़
उन्होंने उपायुक्त को सारे कागजातों के साथ दिये आवेदन में कहा है कि उरांव परिवार द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उपायुक्त एवं उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था, जहां से उन्हें हार मिली है़ अब वे अनशन व आंदोलन का भय दिखाकर नाजायज रूप से जमीन पर काबिज होना चाहते है़
अनशन के दौरान अधिकारियों द्वारा दबाव में आकर जो स्थल की जांच की गयी है, वह पूरी तरह से सत्य से परे है़ जांच के दौरान किसी भी ग्रामीण से पूछताछ नहीं की गयी है़ सिर्फ विरोधी पक्ष के मेल में आकर जांच रिपोर्ट तैयार कर उसे सौंपा गया है़ आवेदन में कहा गया है कि कुछ नेता अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए उन्हें सामान्य जाति का होने के कारण परेशान कर रहे है़ं उनके परिवार के जीवन यापन का एकमात्र सहारा जमीन ही है, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते है़
यदि वह भी छीन गया, तो उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी़ आवेदन में कहा गया है कि उनके परिवार के लोगों से जमीन खरीदकर अनुसूचित जाति के लोग भी वहां रह रहे हैं, उन्हें भी बेदखल करने के लिए धमकी दी जा रही है़ उन्होंने कहा कि सामान्य जाति का होना उनके लिए अपराध बन गया है और तरह-तरह के भय दिखाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है़
इस अवसर पर भारद्वाज तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, उपेंद्र तिवारी, चंद्रमा तिवारी, गोरखनाथ तिवारी, ओमकार तिवारी सहित बचिया देवी, जनक कुवंर, फालो देवी, कौशिल्या देवी, जीरा देवी, शकुंतला देवी, प्रतिमा देवी, शीला देवी, अकाली देवी, बसंती देवी, लगनी देवी, छठनी देवी आदि के हस्ताक्षर है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें