Advertisement
एनएच-75 की गुणवत्ता की जांच के आदेश
जिला योजना समिति की बैठक में नौ करोड़ की योजना पारित गढ़वा : जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री राज पलिवाल की अध्यक्षता में समाहरणलय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में हुई. बैठक में जिला योजना समिति के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए करीब नौ करोड़ रुपये से बननेवाले योजनाओं की स्वीकृति दी गयी़ […]
जिला योजना समिति की बैठक में नौ करोड़ की योजना पारित
गढ़वा : जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री राज पलिवाल की अध्यक्षता में समाहरणलय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में हुई. बैठक में जिला योजना समिति के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए करीब नौ करोड़ रुपये से बननेवाले योजनाओं की स्वीकृति दी गयी़
बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष की राशि से किये गये कार्यों की समीक्षा भी की गयी़ बैठक में कई मुद्दों को समिति के सदस्यों ने उठाया़ भवनाथपुर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी ने गरबांध पंचायत भवन में तालाबंद रखे जाने की शिकायत की़ इस पर मंत्री ने एसडीओ को आदेश दिया कि वे छह अगस्त तक ताला खुलवा कर इसे ग्रामीणों को सौंप दें. इसी तरह विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने एनएच-75 के बनने के साथ ही टूटने का मामला उठाया़ साथ ही इसकी गुणवत्ता खराब रहने पर कार्रवाई की मांग की़ इस पर मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि वे इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उन्हें भेजें.
संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी़ सगमा व घघरी में स्वास्थ्य उप केंद्र बनने के बाद भी चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने तथा बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं होने का मामला उठाया गया़ इस पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जल्द ही चिकित्सक उपलब्ध कराये जायेंगे़ उन्होंने पेजयल व स्वच्छता विभाग को चापाकल लगाने के निर्देश दिये़ रंका जिप सदस्य उमा देवी ने वर्ष 2012-13 में विश्रामपुर में बने पंचायत भवन के जर्जर होने का मामला उठाया़ इसकी जांच के लिए मंत्री ने निर्देश दिया. गढ़वा विधायक श्री तिवारी ने रमकंडा में विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता का मामला उठाया़ इसमें भी डीएसइ को निर्देश दिया गया कि वे कमेटी बनाकर जांच करायें.
इसी तरह श्री तिवारी ने रंका-रमकंडा पथ में प्राक्कलन अनुसार फ्राट स्लीप पेभर मशीन का उपयोग नहीं किये जाने व उसके नाम की राशि निकाल लिये जाने की जानकारी दी़ इसकी भी जांच कराने के निर्देश उपायुक्त को दिये गये हैं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement