Advertisement
सभी स्कूलों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगायें : निदेशक
गढ़वा : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसमें प्रतिदिन बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति बनाने के निर्देश दिये गये़ जिले के सभी विद्यालयों में इसे स्थापित करने को कहा गया है़ निदेशक […]
गढ़वा : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसमें प्रतिदिन बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति बनाने के निर्देश दिये गये़
जिले के सभी विद्यालयों में इसे स्थापित करने को कहा गया है़
निदेशक ने कहा कि यदि जिले में बायोमेट्रिक मशीन उपलबब्ध नहीं है तो दूसरे स्थान से इसे मंगाकर हर हाल में स्थापित करें. निदेशक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए वैसे प्रधानाध्यापक व वार्डेनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, जिनके विद्यालय में बालिका प्रोत्साहन योजना 2015-16 के तहत आधार संख्या भर कर उसका प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया है़
इसके अलावा वीडियो कांफ्रेसिंग में जिले के 131 विद्यालयों में से सिर्फ 103 विद्यालयों द्वारा अपना प्रोफाइल जमा करने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर सभी विद्यालय अपना प्रोफाइल को भेंजे अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी़ इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बलेश्वर साहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement